ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ टॉप पांच स्कूलों के शिक्षकों का होगा सम्मान

टॉप पांच स्कूलों के शिक्षकों का होगा सम्मान

Teachers of top five schools will be honored


टॉप पांच स्कूलों के शिक्षकों का होगा सम्मान
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 14 Jun 2018 08:16 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

राजधानी के बेसिक शिक्षा परिषद के प्रत्येक विकास खंड के उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले पांच विद्यालयों के शिक्षकों को जनपद स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। यह जानकारी गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अमर कांत सिंह ने संकुल प्रभारियों की बैठक में दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा के प्रति छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों की सहभागिता व रुचि बढ़ाने के लिए प्रत्येक माह की 15 तारीख को प्रत्येक छात्र की योग्यता के अनुसार शैक्षिक, सांस्कृतिक अथवा खेल संबंधी कार्यक्रम का प्रदर्शन कराया जाएगा। दो हेल्पलाइन शुरू की जाएगी। इनमें एक हेल्पलाइन अभिभावकों के लिए होगी और दूसरी शिक्षकों के लिए। संकुल प्रभारियों की बैठक में बीएसए ने निर्देश दिए हैं कि दो जुलाई से परिषदीय विद्यालयों का संचालन शुरू होना है। बीएसए ने बताया कि सभी शिक्षक समय से स्कूल पहुंचें, इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जो भी शिक्षक अवकाश पर हैं, वे अपने बीईओ को सुबह 7.30 बजे तक सूचित कर दें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें