Teachers Dismiss Students Early BSA Issues Notices for Salary Increment Halt समय से पहले स्कूल बंद कर घर चले गए शिक्षक, बीएसए ने जारी की नोटिस, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTeachers Dismiss Students Early BSA Issues Notices for Salary Increment Halt

समय से पहले स्कूल बंद कर घर चले गए शिक्षक, बीएसए ने जारी की नोटिस

Lucknow News - -शिक्षकों ने तीन की जगह दो बजे ही बच्चों की कर दी छुट्टी -

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 30 Dec 2024 09:08 PM
share Share
Follow Us on
समय से पहले स्कूल बंद कर घर चले गए शिक्षक, बीएसए ने जारी की नोटिस

-शिक्षकों ने तीन की जगह दो बजे ही बच्चों की कर दी छुट्टी - बीएसए को निरीक्षण में शिक्षक व बच्चे नहीं मिले, गायब शिक्षकों की रोकी वेतन वृद्घि

-कसमण्डी कला-1 प्राइमरी स्कूल का मामला

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

बीएसए के निरीक्षण में सोमवार को मलिहाबाद स्थित कसमण्डी कला-1 प्राइमरी स्कूल में बच्चे और शिक्षक गायब मिले। स्कूल का समय सुबह नौ से दोपहर तीन बजे का है। शिक्षक दोपहर दो बजे बच्चों की छुट्टी करके घर चले गए। अकेले प्रभारी प्रधानाध्यक मिले। नाराज बीएसए ने गायब मिले चार शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा और वेतन वृद्घि रोकने के निर्देश जारी किये हैं। इसके अलावा दो अन्य स्कूलों का निरीक्षण किया।

बीएसए राम प्रवेश सोमवार दोपहर करीब दो बजे मलिहाबाद के प्राइमरी स्कूल कसमंडी कला-प्रथम जा पहुंचे। स्कूल में एक भी बच्चा नहीं मिला। सहायक शिक्षक भी गायब थे। मौके पर मिले प्रभारी प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार बीएसए को पहचान नहीं पाए। बीएसए के पूछने पर उन्होंने बताया कि जल्दी छुट्टी कर दी गई है। शिक्षक सतीश चंद्र व अनिल कुमार गौतम की छुट्टी का कोई रिकार्ड नहीं मिला। शिक्षक मनीष श्रीवास्तव नहीं मिले। प्रधानाध्यापक ऊषा चिकित्सीय अवकाश पर चल रही हैं। इससे खासा खफा बीएसए ने सभी शिक्षकों को नोटिस जारी किया साथ ही बिना अवकाश गायब मिले शिक्षकों की वेतन वृद्घि रोकने के निर्देश जारी किये हैं।

खराब ब्लैक बोर्ड पर प्रधानाध्यापक को डाटा

बीएसए को काकोरी के प्राथमिक स्कूल चतुरीखेड़ा में कक्षाओं में खराब ब्लैक बोर्ड मिलने पर प्रधानाध्यापक को फटकार लगायी। बीएसए ने पूछा कंपोजिट ग्रांट से ब्लैक बोर्ड क्यों दुरुस्त नहीं कराया। इस पर वो जवाब नहीं दे पाये। नोटिस जारी कर कम्पोजिट ग्रांट के उपयोग का ब्योरा मांगा है। स्कूल में पंजीकृत 34 में से 31 बच्चे उपस्थित मिले। मलिहाबाद के प्राइमरी स्कूल कसमंडी कला-2 के जर्जर भवन के लिये बजट मंजूर हो गया है। बीएसए ने निरीक्षण के दौरान सारा आकलन किया। उन्होंने बताया कि जल्द ही स्कूल में निर्माण काम शुरू होगा। बीएसए राम प्रवेश कहा कि स्कूल का समय सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक है। इसके बाद शिक्षक दोपहर 3:30 बजे तक जरूरी कामकाज निपटाने के बाद ही स्कूल छोड़ें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।