कर्मचारी महासंघ ने धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
Lucknow News - अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर शिक्षकों और संविदा कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को 12 सूत्री ज्ञापन भेजा। इसमें बिजली के निजीकरण और विद्यालयों के विलय का विरोध किया...

अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर मंगलवार को स्व. बीएन सिंह की मूर्ति पर सभा के बाद शिक्षक, आउटसोर्स, संविदा कर्मचारियों ने डीएम के जरिए प्रधानमंत्री व सीएम को 12 सूत्री ज्ञापन भेजा है। इसमें बिजली के निजीकरण और विद्यालयों के विलय का विरोध भी किया है। ज्ञापन में मजदूर व कर्मचारी विरोधी सभी चार लेबर कोड्स को निरस्त करने, पीएफआरडीए एक्ट रद्द करने, पुरानी पेंशन बहाली, रिक्त पदों पर भर्तीपी आदि मांगे भी शामिल की गई हैं। महासंघ के प्रांत अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने बताया कि पुरानी पेंशन को लागू नहीं करने के निर्णय पर राज्य के कर्मचारी, शिक्षक गुस्से में हैं।
मांग सभा में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के संरक्षक एसपी सिंह, कमलेश मिश्रा, नरेंद्र प्रताप सिंह, अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ की राष्ट्रीय पार्षद निधि, उत्तर प्रदेश राज्य चतुर्थ श्रेणी महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष परमेश्वर सिंह, उत्तर प्रदेश फेडरेशन आफ मिनिस्ट्रीयल सर्विस एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष संदीप पांडेय, महामंत्री मंसूर अली, मंडल महामंत्री रंजीत कुमार, उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग श्रमिक महासंघ के प्रांतीय महामंत्री रामभजन मौय सहित संबंधित संगठनों के लोग शामिल हुए। बताया कि लखनऊ के आलावा प्रदेश के बलिया, आजमगढ, झांसी, प्रयागराज, अलीगढ़, गाजीपुर, कानपुर, एटा, सहारनपुर सहित अन्य जिलों में भी मांगों के ज्ञापन दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




