प्रदेश के 81 शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे सम्मानित
Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। शिक्षक दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा के 66 व माध्यमिक शिक्षा

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता शिक्षक दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा के 66 व माध्यमिक शिक्षा के 15 शिक्षकों को शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सम्मानित किया जाएगा। लखनऊ स्थित लोकभवन के सभागार में आयोजित होने वाले इस सम्मान समारोह में स्कूलों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण एवं मॉनिटरिंग के लिए टैबलेट तथा विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना के लिए प्रधानाचार्यों को टैबलेट एवं प्रमाणपत्र भी मुख्यमंत्री के हाथों दिया जाएगा। साथ ही कहानी संग्रह ‘‘ गुल्लक एवं शैक्षिक नवाचारों का संकलन ‘‘ उदगम समेत डिजिटल प्लेटफार्म की शुरुआत की जाएगी। साथ ही बाल वाटिका हस्तपुस्तिका का भी विमोचन होगा।
समारोह में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री तथा माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी समेत दोनों विभागों के सभी शीर्ष अधिकारी मौजूद रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




