ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊटीबी मुक्त बनाने का लें संकल्प

टीबी मुक्त बनाने का लें संकल्प

- बीजेपी विधायक डॉ. नीरज बोरा ने दिखाई झंडी

टीबी मुक्त बनाने का लें संकल्प
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 10 Sep 2018 08:46 PM
ऐप पर पढ़ें

- बीजेपी विधायक डॉ. नीरज बोरा ने दिखाई झंडी लखनऊ। निज संवाददाता पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सोमवार को उत्तर क्षेत्र से विधायक नीरज बोरा ने मेडिकल मोबाइल वैन को हरी झंडी देकर रवाना किया। डॉ. नीरज ने कहा कि एक समय था जब टीबी लाइलाज था। आजादी के बाद हमारी सरकारों ने टीबी नियंत्रण के लिए विशेष प्रयास किए। आज टीबी का इलाज पूरी तरह से संभव है। सीतापुर रोड स्थित सेवा अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र से वैन रवाना की गई। इस क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ‘टीबी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह इस अभियान में अपना पूरा सहयोग दें। जिससे देश व प्रदेश टीबी मुक्त बन सके। यहां मौजूद सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि चार से 14 सितंबर तक ‘सक्रिय क्षय रोग खोज अभियान और मेडिकल मोबाइल वैन द्वारा क्षेत्र में ही टीबी की जांच की जाएगी। इस दौरान विनोद बाजपेयी, सतीश वर्मा, डॉ. बीके सिंह, जनमेजय सिंह, अजीत यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें