Taxi Driver Robs Saudi Youth at Almabag Bus Station Police Chase Ends in Arrest बैग लूट कर भागे टैक्सी ड्राइवर को पुलिस ने पांच किमी पीछा कर दबोचा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTaxi Driver Robs Saudi Youth at Almabag Bus Station Police Chase Ends in Arrest

बैग लूट कर भागे टैक्सी ड्राइवर को पुलिस ने पांच किमी पीछा कर दबोचा

Lucknow News - - सउदी से आए युवक का हैण्ड बैग लूटा था - आलमबाग बस स्टेशन के

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 21 June 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
बैग लूट कर भागे टैक्सी ड्राइवर को पुलिस ने पांच किमी पीछा कर दबोचा

आमलबाग बस स्टेशन के बाहर सउदी अरब से आए युवक का हैण्डबैग लूट कर टैक्सी ड्राइवर भाग निकला। पीड़ित ने कुछ दूर तक दौड़ा लगा कर कार का पीछा किया। सफलता नहीं मिलने पर पुलिस से मदद मांगी। लुटेरे को दबोचने के लिए पुलिस ने ड्राइवर को तलाशने के लिए आईटीएमएस की मदद से कैमरे खंगाले। करीब पांच किमी तक पीछा करने के बाद आरोपित ड्राइवर को दबोच लिया। पुलिस को घेराबंदी करते देख दौड़ाई टैक्सी इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि शुक्रवार रात लूट की सूचना मिलते ही आलमबाग बस स्टेशन पर लगे सीसी कैमरों की फुटेज निकलवाई गई। आईटीएमएस की मदद से कार की लोकेशन ट्रैक की गई।

पता चला कि टैक्सी ड्राइवर कैंट की तरफ जा रहा है। इस सूचना पर घेराबंदी कर करियप्पा चौराहे पर टैक्सी को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देख ड्राइवर ने कार दौड़ा दी। वह फतेह अली चौराहा होते हुए टुनटुनिया फाटक की तरफ भागा। जहां सिपाहियों ने घेराबंदी कर ड्राइवर को दबोच लिया। आरोपित की पहचान बाराबंकी लोनी कटरा निवासी आनन्द सिंह के रूप में हुई। एयरपोर्ट से टैक्सी में बैठा था युवक, सोचा बहुत माल होगा एयरपोर्ट से टैक्सी में बैठे युवक के पास दो बैग और एक हैण्डबैग था। ऐसे में ड्राइवर को लगा कि युवक विदेश से आया है। उसके पास काफी रुपये होंगे। इसके कारण ही ड्राइवर ने युवक के दो बैग उतारने के बाद हैण्डरबैग छीन कर कार दौड़ाई थी। टैक्सी से सामान उतार रहा था, तभी छीना बैग आजमगढ़ मुबारकपुर निवासी आलमगीर अहमद सउदी अरब से लौटा था। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उतरने के बाद आलमगीर ने टैक्सी बुक की। वह आलमबाग बस स्टेशन पहुंचा। टैक्सी से दो बैग निकाल लिए। इस बीच ड्राइवर हैण्डबैग लेकर भाग निकला। जिसमें मोबाइल फोन के साथ करीब 12 हजार रुपये थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।