ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊनिर्माण एजेंसियां पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे का काम तय समय में करें

निर्माण एजेंसियां पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे का काम तय समय में करें

राज्य मुख्यालय। विशेष संवाददाता। यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी ने कहा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे के निर्माण में लगी कंपनियां अपना काम समय से पूरा करें। पर ध्यान रहे कि इसमें किसी प्रकार की गुणवत्ता...

निर्माण एजेंसियां पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे का काम तय समय में करें
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 26 Aug 2019 08:51 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य मुख्यालय। विशेष संवाददाता। यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी ने कहा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे के निर्माण में लगी कंपनियां अपना काम समय से पूरा करें। पर ध्यान रहे कि इसमें किसी प्रकार की गुणवत्ता कतई प्रभावित न हो। सोमवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे की निर्माण कंपनियों, यूपीडा व राईटस के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने कहा कि पूरी परियोजना 36 महीने के बजाए अब 30 महीने में पूरी हो जाएगी। जबकि मुख्य कैरिजवे का काम 24 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। 340 किमी के इस एक्सप्रेस- वे का 15 प्रतिशत से अधिक काम पूरा कर लिया गया है। इस बैठक कहा गया कि निर्माण कार्य से जुड़े सभी अवरोधों को दूर कर लिया जाए। उन्होंनें कहा कि बरसात समाप्त होते ही उनके द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे का निरीक्षण किया जाएगा। अगस्त 2020 तक इस एक्सप्रेस- वे के मुख्य-मार्ग को खोलने की योजना है।26 अगस्त तक 97 प्रतिशत से अधिक क्लियरिंग व ग्रबिंग का कार्य तथा 57 प्रतिशत से अधिक मिट्टी का कार्य पूरा हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें