तालकटोरा-लालबाग फिर रोड जोन में
प्रदूषण के मामले में शुक्रवार को लालबाग ने तालकटोरा को भी पछाड़ दिया। सर्वाधिक प्रदूषित रहने वाले तालकटोरा का एक्यूआई शुक्रवार 317 रहा जबकि लालबाग...

प्रदूषण के मामले में शुक्रवार को लालबाग ने तालकटोरा को भी पछाड़ दिया। सर्वाधिक प्रदूषित रहने वाले तालकटोरा का एक्यूआई शुक्रवार 317 रहा जबकि लालबाग का 325 पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ में छह स्थानों पर हवा की निगरानी करता है। इसमें सभी जगह की हवा खराब मिली। सभी छह स्थानों पर एक्यूआई 200 के पार रहा। लखनऊ का औसत एक्यूआई 260 दर्ज किया गया। मौसम विभाग पहले ही बता चुका है कि जैसे-जैसे ठण्ड बढ़ेगी प्रदूषण में भी बढ़ोतरी होगी। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी ने जिला औद्योगिक केंद्र के महाप्रबंधक, जिला कृषि अधिकारी और जिला वन अधिकारी को नोटिस भेजा है।
तालकटोरा-लालबाग रेड जोन में बरकरार
लालबाग और तालकटोरा की हवा इतनी खराब रही कि ये दोनों इलाके एक समय रेड जोन में आ गए। शुक्रवार को लालबाग का औसत एक्यूआई 325 रहा, यहां अधिकतम एक्यूआई 349 दर्ज किया गया। प्रदूषण मानकों के हिसाब से 300 से 400 के बीच एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में आता है। तालकटोरा का औसत एक्यूआई 317, अधिकतम एक्यूआई 343 पहुंचा। सेंट्रल स्कूल अलीगंज की भी हवा खराब रही है। यहां औसत एक्यूआई 268 रिकार्ड किया गया। गोमतीनगर का एक्यूआई 205, कुकरैल का 254 रहा।
लालबाग में प्रदूषण बढ़ने के तीन बड़े कारण
धूल-मिट्टी : लालबाग और उसके आसपास कैसरबाग, लाटूश रोड, कैंट रोड, राणा प्रताप मार्ग पर स्मार्ट सिटी के तहत सड़कें खुदी पड़ी हैं। कैसरबाग से लाटुश रोड की तरफ जाने वाली सड़क एक तरफ से पूरी खुदी पड़ी है। इससे यहां धूल-गर्द दिनभर उड़ती रहती है।
घना यातायात : लालबाग और उसके आसपास के इलाकों में घना यातायात रहता है। कैसरबाग चौराहा, लाटूश रोड, हजरतगंज में बेहद धीमी यातायात रहता है। शुक्रवार को परिवर्तरन चौक पर दिन में 10 बजे के आसपास और कैसरबाग में दिन में दो बजे देर तक जाम लगा रहा। वाहनों से निकलने वाले ईंधन के धुएं से हवा प्रदूषित रहती है।
फुटपाथ वर्कशाप : लालबाग, जयभारत सिनेमा वाली सड़क, हजतरगंज कोतवाली के सामने, जयहिन्द काम्पलेक्स के आसपास, इस्लामिया कॉलेज वाली सड़क, नावेल्टी सिनेमा से ओडियन की तरफ जाने वाली सड़क, कैसरबाग चौराहे से बस अड्डे की तरफ जाने वाली सड़कों पर अनगिनत वर्कशाप फुटपाथ पर ही चलती हैं। मोटर वाहनों की वार्कशाप के कारण दिन भर धुंध छाया रहता है।
जिम्मेदारों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भेजे नोटिस
क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी डा. यूसी शुक्ला ने लखनऊ में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जिला औद्योगिक केंद्र के महा प्रबंधक, जिला कृषि अधिकारी और जिला वन अधिकारी को नोटिस भेजा है। जिला औद्योगिक केंद्र के महाप्रबंध को भेजे गए नोटिस में तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र की खस्ता हाल सड़कों को सुधारने के लिए लिखा गया है। नोटिस में कहा गया कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए तत्काल सड़कें ठीक कराई जाएं। वहीं जिला कृषि अधिकारी को नोटिस दिया है कि वे लखनऊ के आसपास सटे ग्रामीण इलाकों का निरीक्षण करें और जहां भी पराली जलाई जा रही हो उसे बंद कराएं। साथ ही पराली जलाने वालों पर कार्रवाई करें। इसी तरह जिला वन अधिकारी को नोटिस दिया गया है कि कुकरैल वन क्षेत्र में वहां के कर्मचारी सफाई के बाद घास-फूस, टूटी पत्तियों को इकट्ठा कर जला देते हैं, इसे तत्काल रोका जाए। पत्तियों के जलाने से वहां लगा एक्यूआई मीटर हवा की स्थिति खराब बताता है।
‘तालकटोरा, कुकरैल और ग्रामीण इलाकों में जिम्मेदार लोगों को शुक्रवार को नोटिस भेजा गया है। उनसे प्रदूषण को कम करने के लिए कदम उठाने को कहा गया है। साथ ही निरंतर पानी का छिड़काव करने को भी कहा है। इससे भी यदि बात नहीं बनी तो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सख्त कदम उठाने को विवश होगा।
डॉ. यूसी शुक्ला, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी
पांच दिनों में लखनऊ का एक्यूआई
11 नवम्बर : औसत एक्यूआई 260
अम्बेडकर विश्वविद्यालय 244
सेंट्रल स्कूल अलीगंज : 268
गोमतीनगर : 205
कुकरैल : 254
लालबाग : 325
तालकटोरा : 317
10 नवम्बर : औसत एक्यूआई 236
अम्बेडकर विश्वविद्यालय 252
सेंट्रल स्कूल अलीगंज : 233
गोमतीनगर : 184
कुकरैल : 182
लालबाग : 270
तालकटोरा : 293
09 नवम्बर : 200
अम्बेडकर विश्वविद्यालय 192
सेंट्रल स्कूल अलीगंज : 175
गोमतीनगर : 147
कुकरैल : 171
लालबाग : 231
तालकटोरा : 290
08 नवम्बर : 236
अम्बेडकर विश्वविद्यालय 151
सेंट्रल स्कूल अलीगंज : 163
गोमतीनगर : 124
कुकरैल : 142
लालबाग : 280
तालकटोरा : 244
07 नवम्बर : 156
अम्बेडकर विश्वविद्यालय 163
सेंट्रल स्कूल अलीगंज : 160
गोमतीनगर : 121
कुकरैल : 127
लालबाग : 177
तालकटोरा : 206
