ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊस्वाइन फ्लू वार्ड में भर्ती किए जा रहे सांस के मरीज

स्वाइन फ्लू वार्ड में भर्ती किए जा रहे सांस के मरीज

- बलरामपुर अस्पताल में बने स्वाइन फ्लू वार्ड में भर्ती किए जा रहे दूसरी बीमारी के...

स्वाइन फ्लू वार्ड में भर्ती किए जा रहे सांस के मरीज
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 12 Jan 2019 07:36 PM
ऐप पर पढ़ें

- बलरामपुर अस्पताल में बने स्वाइन फ्लू वार्ड में भर्ती किए जा रहे दूसरी बीमारी के मरीज - अस्पताल में नहीं दिख रही स्वाइन फ्लू से बचाव की जागरुकता लखनऊ। निज संवाददाता बलरामपुर अस्पताल में स्वाइन फ्लू मरीजों के लिए बने वार्ड में दूसरी गंभीर बीमारियों के मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। अस्पताल में स्वाइन फ्लू को लेकर कोई अलर्ट नहीं दिख रहा है। न ही बचाव के लिए कोई सार्थक प्रयास हो रहे हैं। अस्पताल में जांच के लिए स्वाइन फ्लू की किट भी उचित मात्रा में नहीं हैं। यही नहीं टेमीफ्लू सिरप भी मौजूद नहीं है। अस्पताल में कोई अलर्ट नहीं बलरामपुर में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए वार्ड नंबर 11 बनाकर आठ बेड आरक्षित किए गए हैं, लेकिन इन बेड पर वर्तमान समय में सांस, फेफड़े समेत अन्य गंभीर बीमारी के मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। इससे साफ होता है कि स्वाइन फ्लू को लेकर अस्पताल में किसी प्रकार का अलर्ट नहीं है। क्योंकि जानलेवा स्वाइन फ्लू वार्ड में दूसरी गंभीर मरीजों को साथ में रखा जा रहा है। जानकारों की माने तो स्वाइन फ्लू का वायरस दूसरी गंभीर या बीमार मरीजों को अपनी जद में जल्द ले लेता है। राजधानी में स्वाइन फ्लू से एक मौत भी हो चुकी है। सांस के मरीज भर्ती इस वार्ड में अंबेडकर नगर की बदामा भर्ती हैं, जो कि सांस की बीमारी से पीड़ित हैं। अमेठी की पूनम को पेट की दिक्कत है। मरीज इरशाद प्लूरल इफ्यूजन से पीड़ित हैं। जबकि दूसरे अस्पतालों में स्वाइन फ्लू वार्ड को आइसोलेटेड रखा गया है। स्वाइन फ्लू जांच के लिए महज 10 किट ही बलरामपुर अस्पताल में हैं। वार्ड में जांच के लिए अलग से कोई काउंटर भी नहीं लगा है। टेमी फ्लू सिरप भी अस्पताल में नहीं है। सीएमओ कार्यालय से जो सिरप भेजे गए थे, वह शॉर्ट एक्सपायरी के थे, जिन्हें अस्पताल प्रशासन ने वापस भेज दिया। वर्जन अस्पताल के वार्ड 11 में डार्क रूम ही स्वाइन फ्लू मरीजों के लिए आठ बेड का बनाया गया है। आसपास के दूसरे कमरों में सांस व अन्य दूसरी बीमारी के मरीज भर्ती किए जाएंगे। मरीजों के आने पर और किट मंगवाई जाएगी। डॉ. राजीव लोचन, निदेशक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें