ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊस्वच्छता के लिए कारबिन बांटी

स्वच्छता के लिए कारबिन बांटी

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

स्वच्छता के लिए कारबिन बांटी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 08 Dec 2018 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में शनिवार को गांधी प्रतिमा स्थल पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों को कार से कूड़ न फेंकने की सलाह देने के साथ कार में कूड़ा रखने के लिए कारबिन भी बांटी गई। साथ ही स्वच्छता में सहयोग की अपील की गई।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत शनिवार को गांधी प्रतिमा के समक्ष आयोजित कार्यक्रम में ‘लखनऊ स्वच्छ रहे, स्वस्थ रहे मुहिम चलाई गई। स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के संयोजक सुनील मिश्र व अन्य सदस्यों ने लखनऊ को स्वच्छ एवं सुंदर रखने की शपथ ली। कार से चलने वाले लोगों से निवेदन किया गया कि वह खाने -पीने एवं फलों के छिलके गाड़ी से सड़क पर न फेंके। बल्कि उसे कार में रख लें और डस्टबिन में ही डालें। इस दौरान कार में कूड़ा रखने के लिए कारबिन बांटी गई। कार्यक्रम में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। उन्होंने लोगों से स्वच्छता में सहयोग करने की अपील की। कहा कि लोगों के सहयोग के बिना लखनऊ को स्वच्छ बनाना मुश्किल है। सिर्फ कूड़ा इकट्ठा करने के व्यवहार में परिवर्तन लाने मात्र से स्वच्छता दिखनी शुरू हो जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर संयुक्ता भाटिया ने की। उन्होंने कहा कि लखनऊ को स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले स्थान पर लाना है। इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है। इस दौरान जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, युवा नेता एवं संयोजक भारतीय जनता पार्टी नीरज सिंह, भाजपा पार्षद दल के नेता राम कृष्ण यादव, भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, समाजसेवी सुचित सेठ आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें