Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSuspicious Death of Young Man Found in Canal with Bike Family Suspects Murder

बाइक सहित नहर में मिला युवक का शव, हत्या का शक

Lucknow News - जांच में जुटी पुलिस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार मोहनलालगंज के मऊ के पास हुई घटना

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 19 Feb 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
बाइक सहित नहर में मिला युवक का शव, हत्या का शक

खेत की सिंचाई कर मंगलवार रात बाइक से घर लौट रहे युवक का शव बुधवार सुबह संदिग्ध हालात में मऊ नहर में बाइक सहित पड़ा मिला। परिवार वालों ने हत्या किए जाने का शक जताया है। मोहनलालगंज के मऊ की नई बस्ती निवासी दीपक कुमार उर्फ दीपू (38) मां रामावती के साथ पैत्रक गांव निगोहां क्षेत्र के ब्रम्हदासपुर में खेत की सिंचाई कराने गया था। उसके पास उसके किराएदार अमरदीप की बाइक थी। मंगलवार देर शाम मां गांव में ही पैत्रक घर पर रुक गई, जबकि दीपू बाइक से घर चला गया था। रात करीब नौ बजे वह आखिरी बार उतरांवा शराब ठेके पास देखा गया था। बुधवार सुबह उसका शव न्यू जेल रोड पर मऊ-हुलासखेड़ा नहर में बाइक सहित पड़ा मिला। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। बाइक आगे से क्षतिग्रस्त थी। सोशल मीडिया में शव की फोटो वायरल होने पर पत्नी ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। चाचा राममूरत ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद तहरीर देंगे। इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला एक्सीडेंट का लग रहा है। बाइक की रफ्तार तेज थी। बाइक का मीटर टूटने के बाद 60 किलो मीटर प्रति घंटे की स्पीड दिखा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें