ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसंदिग्ध हालत में कार शोरुम के कर्मचारी का शव मिला

संदिग्ध हालत में कार शोरुम के कर्मचारी का शव मिला

- परिवारीजनों ने हत्या की आशंका जताई, पुलिस बोली हादसे में हुई मौत लखनऊ। निज संवाददाता मानकनगर के कनौसीपुल पर सोमवार को हुंडई कार शोरुम कर्मचारी खून से लथपथ हालत में मिला। उसके सिर और शरीर में चोट...

संदिग्ध हालत में कार शोरुम के कर्मचारी का शव मिला
Center,LucknowTue, 30 May 2017 07:46 PM
ऐप पर पढ़ें

- परिवारीजनों ने हत्या की आशंका जताई, पुलिस बोली हादसे में हुई मौत लखनऊ। निज संवाददाता मानकनगर के कनौसीपुल पर सोमवार को हुंडई कार शोरुम कर्मचारी खून से लथपथ हालत में मिला। उसके सिर और शरीर में चोट के निशान थे। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे लोकबंधु अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पत्नी का आरोप है उसके पति की हत्या की गई है। वहीं, पुलिस ने इसे महज हादसा बताया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। हरदोई के संडीला गोपालपुर निवासी गिरिजाशंकर तिवारी का बेटा दयाशंकर तिवारी (35) कनौसी में नरेश लोधी के मकान में किराए पर पत्नी रितु तिवारी, बच्चे हिमांशु व अन्नू के साथ रहते है। बाल कटाने की बात कहकर निकला था दयाशंकर सरोजनीनगर के कटी बगिया स्थित कार शोरूम में काम करता था। रितु के मुताबिक सोमवार को दयाशंकर बाल कटाने की बात कहकर निकले थे। शाम को पांच बजे उन्हें सूचना मिली कि दयाशंकर कनौसी पुल पर लहूलुहान हालत में मिला। पुलिस उसे अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। तीन दिन से था परेशान रितु ने बताया कि तीन दिन पहले पड़ोस में रहने वाले हाफ डाला ड्राइवर ने रंजिशन दयाशंकर के रिश्तेदार छोटू तिवारी की हत्या करने की बात की थी। उसके विरोध जताने पर उसे भी धमकी दी थी। रविवार रात में कुछ लोगों ने दयाशंकर का पीछा भी किया था। वह काफी सहमा हुआ था। साजिशन की गई हत्या परिवारीजनों का कहना है कि दयाशंकर को साजिश रचकर हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि हादसे में मौत हुई है। पर, जहां पर वह लहूलुहान पड़ा था। वहीं पर उसकी बाइक खड़ी थी और हेलमेट बाइक की सीट पर रखा था। पोस्टमार्टम में दयाशंकर के सिर और जिस्म पर चोट के निशान मिले है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें