पान मसाला फैक्ट्री में करीब एक करोड़ के टैक्स में खेल का शक
नादरगंज स्थित पान मसाला फैक्ट्री और गोदाम पर छापेमारी में बड़े पैमाने पर टैक्स हेरफेर की बात सामने आ रही है। फिलहाल बिक्री, परिवहन से जुड़े दस्तावेज...

नादरगंज स्थित पान मसाला फैक्ट्री और गोदाम पर छापेमारी में बड़े पैमाने पर टैक्स हेरफेर की बात सामने आ रही है। फिलहाल बिक्री, परिवहन से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। सीजीएसटी की टीमें रविवार को भी दोनों परिसरों में डटी रहीं। सीजीएसटी सूत्रों के अनुसार करीब एक करोड़ के टैक्स से संबंधित हिसाब नहीं मिल रहे हैं।
इसकी बड़ी वजह है कि पान मसाला उद्योग ज्यादातर कैश पर चलता है। ऐसे में फ्रेंचाइजी, डीलर के जरिए भेजे गए माल और वसूले गए टैक्स का हिसाब लगाने में समय लग रहा है। सीजीएसटी की लखनऊ-कानपुर टीमों ने शनिवार शाम पांच बजे के करीब पान मसाला फैक्ट्री में छापेमारी की। कई दस्तावेज, लेजर, कम्प्यूटर आदि अफसरों ने अपने कब्जे में ले लिए। पूरी रात अफसर जांच में लगे रहे। सीजीएसटी सूत्रों के अनुसार रविवार देर रात तक कार्रवाई पूरी होने की उम्मीद है। कई दस्तावेज लेकर दो सहायक आयुक्त मुख्यालय पहुंचे हैं। नादरगंज में कमला पसंद पान मसाला समूह की फैक्ट्रियां हैं। सूत्रों के अनुसार यहां फ्लेवर्ड पान मसाले का उत्पादन होता है। यहां से उत्तराखंड, दिल्ली एनसीआर, एमपी आदि को सप्लाई होती है।
