ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ दरोगा से अभद्र व्यवहार करने वाले दो सिपाही निलम्बित 

दरोगा से अभद्र व्यवहार करने वाले दो सिपाही निलम्बित 

ड्यूटी से गायब रहने का कारण पूछने पर उपनिरीक्षक से बदमिजाजी करने वाले सिपाहियों को पुलिस अधीक्षक लल्लन सिंह ने निलंबित कर दिया है।  पांच अगस्त को थाने के दो सिपाही सुरेश चंद मिश्रा व संतोष...

 दरोगा से अभद्र व्यवहार करने वाले दो सिपाही निलम्बित 
हिन्दुस्तान संवाद, वजीरगंज (गोण्डा)। Wed, 08 Aug 2018 04:22 PM
ऐप पर पढ़ें

ड्यूटी से गायब रहने का कारण पूछने पर उपनिरीक्षक से बदमिजाजी करने वाले सिपाहियों को पुलिस अधीक्षक लल्लन सिंह ने निलंबित कर दिया है। 
पांच अगस्त को थाने के दो सिपाही सुरेश चंद मिश्रा व संतोष कुमार पांडेय की ड्यूटी बाबा बालेश्वरनाथ मंदिर पर लगी थी। ड्यूटी जांच करने के लिए मौके पर गए उपनिरीक्षक मनोज कुमार को संबंधित स्थान पर नही मिले, जिसकी सूचना उन्होंने थाना कार्यालय को दी। 
थाने के मुंशी की सूचना पर मौके पर पहुचे सिपाहियों ने उपनिरीक्षक से बहस करते हुए बदमिजाजी की। आरोप है कि सिपाहियों ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गालियां भी दी। उपनिरीक्षक ने सिपाहियों की ड्यूटी से गैरमौजूदगी और कारण पूछने पर अभद्रता की रिपोर्ट थाने एवं पुलिस कार्यालय को भेजी थी। पुलिस अधीक्षक लल्लन सिंह ने सिपाहियों की अनुशासनहीनता पर निलंबित करते हुए लाइन में आमद करने का आदेश दिया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें