ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसुलतानपुर : स्वास्थ्य सेवा की मजबूती में लगी है सरकार : प्रभारी मंत्री

सुलतानपुर : स्वास्थ्य सेवा की मजबूती में लगी है सरकार : प्रभारी मंत्री

आबकारी एवं प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने में लगी है। आयुषमान भारत एवं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से सूबे के 10 लाख परिवार के लोगों को...

1/ 2
2/ 2
हिन्दुस्तान टीम,सुलतानपुर। Sat, 22 Sep 2018 04:29 PM
ऐप पर पढ़ें

आबकारी एवं प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने में लगी है। आयुषमान भारत एवं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से सूबे के 10 लाख परिवार के लोगों को पांच लाख रुपए तक इलाज का लाभ मिलेगा। सरकारी के साथ नर्सिंग होम्स में भी इलाज हो सकेगा। 
जिला अस्पताल परिसर में आयोजित विशेष सेवा सप्ताह के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते समय प्रभारी मंत्री ने कहा कि बढ़ती आबादी चिंता का विषय बना है।इस पर भी सीमित संख्या में कार्यरत डॉक्टर मरीजों का पारदर्शिता से इलाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने मरीजों की असुविधा को देखते हुए 1.55 करोड़ रुपए न्यू इमरजेंसी, पांच करोड़ रुपए चिल्ड्रेन हास्पिटल के लिए दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  
विशिष्ठ अतिथि काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्रा व विधायक सूर्यभान सिंह ने सरकारी योजनाओं की उपलब्धियां गिनाईं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें