ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊचालू पेराई सत्र में अब तक 3322 करोड़ का हुआ गन्ना मूल्य भुगतान

चालू पेराई सत्र में अब तक 3322 करोड़ का हुआ गन्ना मूल्य भुगतान

विशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय। किसानों को त्वरित गन्ना मूल्य भुगतान कराने की उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता के क्रम में चाले पेराई सत्र में देय गन्ना मूल्य 3322.93 करोड़ का भुगतान अब तककराया जा...

चालू पेराई सत्र में अब तक 3322 करोड़ का हुआ गन्ना मूल्य भुगतान
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 08 Dec 2017 07:08 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता-राज्य मुख्यालयकिसानों को त्वरित गन्ना मूल्य भुगतान कराने की उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता के क्रम में चाले पेराई सत्र में देय गन्ना मूल्य 3322.93 करोड़ का भुगतान अब तक कराया जा चुका है, जबकि पिछले पेराई सत्र में इसी अवधि में मात्र 1507 56 करोड़ का ही गन्ना मूल्य भुगतान हो सका था। शासन और गन्ना विभाग के विभागाध्यक्ष के स्तर पर गन्ना मूल्य भुगतान की दैनिक समीक्षा भी की जा रही है। गन्ना विभाग से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में और गन्ना मंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश में चीनी मिलों का संचालन पिछले पेराई सत्र की की अपेक्षा पहले कराया गया और इसके फलस्वरूप चीनी उत्पादन और शुगर रिकवरी में अन्य गन्ना उत्पादक राज्यों की तुलना में आगे चल रहा है।वर्तमान पेराई सत्र में चीनी उत्पादन और शुगर रिकवरी अन्य गन्ना उत्पादक राज्यों यथा महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, आन्ध्र प्रदेश, गुजरात व पंजाब से भी अधिक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें