ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊगन्ना मूल्य को लेकर सक्रियता बढ़ी, सीएम से हुआ विचार विमर्श

गन्ना मूल्य को लेकर सक्रियता बढ़ी, सीएम से हुआ विचार विमर्श

विशेष संवाददाता-राज्य मुख्यालयनए पेराई सत्र के लिए गन्ना मूल्य तय करने को लेकर सक्रियता बढ़ गई है। गुरुवार की देर रात आगरा से लौटने के बाद इस संबंध में मुख्यमंत्री ने आला अफसरों से विचार विमर्श किया।...

गन्ना मूल्य को लेकर सक्रियता बढ़ी, सीएम से हुआ विचार विमर्श
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 26 Oct 2017 10:08 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता-राज्य मुख्यालयनए पेराई सत्र के लिए गन्ना मूल्य तय करने को लेकर सक्रियता बढ़ गई है। गुरुवार की देर रात आगरा से लौटने के बाद इस संबंध में मुख्यमंत्री ने आला अफसरों से विचार विमर्श किया। इन अफसरों ने गन्ना मंत्री सुरेश राणा से फोन पर सहमति ले ली है और मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद अगली कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव लाया जाना है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल अफसरों ने जो प्रस्ताव बनाया है उसमें पिछले साल घोषित गन्ना मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले साल रिजेक्टेड वेरायटी के गन्ने का मूल्य 290 रुपये प्रति कुन्तल, सामान्य प्रजाति के गन्ने का 305 और अगैती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 315 रुपये प्रति कुन्तल रखा गया था। चूंकि अगला साल लोकसभा चुनाव से ठीक पहले का साल होगा इसलिए इस साल गन्ना मूल्य न बढ़ाकर अगले साल बढ़ोत्तरी की जा सकती है। फिर भी अंतिम फैसला मुख्यमंत्री को ही लेना है। मुख्यमंत्री का पूरा जोर इस बात पर है कि किसानों को समय से और सुगमतापूर्वक गन्ना मूल्य मिले। गन्ना मंत्री भी इसी राय के हैं। इसलिए इस बार गन्ना मूल्य में कोई बढ़ोत्तरी न होने के आसार ज्यादा नज़र आ रहे हैं और अगर कुछ बढ़ोत्तरी हुई भी तो वह बहुत मामूली ही होने का अनुमान है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें