ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसहकारी चीनी मिलों के गन्ना मूल्य भुगतान को सरकार से मिले 200 करोड़ किसानों के खाते में भेजे

सहकारी चीनी मिलों के गन्ना मूल्य भुगतान को सरकार से मिले 200 करोड़ किसानों के खाते में भेजे

विशेष संवाददाता-राज्य मुख्यालयप्रदेश सरकार द्वारा सहकारी चीनी मिलों के गन्ना मूल्य भुगतान के लिए दिए गए दो सौ करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में भेज दिए गए हैं। प्रदेश के चीनी उद्योग एवं गन्ना...

सहकारी चीनी मिलों के गन्ना मूल्य भुगतान को सरकार से मिले 200 करोड़ किसानों के खाते में भेजे
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 01 Sep 2017 09:21 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता-राज्य मुख्यालयप्रदेश सरकार द्वारा सहकारी चीनी मिलों के गन्ना मूल्य भुगतान के लिए दिए गए दो सौ करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में भेज दिए गए हैं। प्रदेश के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के प्रमुख सचिव संजय भुसरेड्डी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पेराई सत्र 2016-17 में सहकारी चीनी मिलों द्वारा 2,434.75 करोड़ मूल्य का गन्ना खरीदा गया था।इसके सापेक्ष 2244.17 रुपये करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान किसानों को किया जा चुका है, जो कुल देनदारी का 92.17 फीसदी है। सहकारी क्षेत्र की कुल 24 चीनी मिलों में से पांच चीनी मिलों ने शत प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया है। बाकी 19 चीनी मिलों के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष सहायता के रूप में आकस्मिकता निधि से मिले 200 करोड़ रुपये की राशि भी किसानों के खाते में भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की गन्ना मूल्य भुगतान की शीर्ष प्राथमिकता एवं गन्ना मंत्री के निर्देशों के अनुसार शासन द्वारा स्वीकृत 200 करोड़ की धनराशि को महज तीन दिन के न्यूनतम समय में शासन से जारी करा कर गन्ना किसानों के खाते में भुगतान करा दिया गया है, जिससे 19 चीनी मिलों के 1,20,193 गन्ना किसानों को लाभ पहुंचा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें