जवाहरपुर परियोजना से 111 मेगावाट बिजली उत्पादन का सफल परीक्षण
लखनऊ। विशेष संवाददाता ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया है कि प्रदेश में...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 25 Sep 2023 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें
लखनऊ। विशेष संवाददाता
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सोमवार को बताया है कि प्रदेश में बिजली उत्पादन बढ़ाने के प्रयास युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं। एटा की जवाहरपुर तापीय विद्युत परियोजना की 660 मेगावाट की नई तापीय पॉवर प्लांट में विद्युत उत्पादन के लिए परीक्षण शुरू किया गया है। बीते तीन दिनों से इस इकाई में 111 मेगावाट की क्षमता तक परीक्षण किया गया। जल्द ही पूरी क्षमता (660 मेगावाट) तक इस प्लांट से विद्युत उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। 660 मेगावाट की इस तापीय परियोजना को 22 सितंबर की शाम 5.40 बजे पहली बार सफलतापूर्वक संचालित किया गया।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
