ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलखनऊ-वाराणसी रूट पर सबवे निर्माण से दर्जनों ट्रेनें 19 से प्रभावित

लखनऊ-वाराणसी रूट पर सबवे निर्माण से दर्जनों ट्रेनें 19 से प्रभावित

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में कई रेलखंड पर समपार फाटक को खत्म कर सब-वे का निर्माण कराने जा रहा है। यहां पर सीमित ऊंचाई के सब-वे बनेंगे। यह काम 19 मई से शुरू होगा। इसके चलते आम्रपाली, पूरबिया,...

लखनऊ-वाराणसी रूट पर सबवे निर्माण से दर्जनों ट्रेनें 19 से प्रभावित
निज संवाददाता , लखनऊ।Tue, 14 May 2019 07:09 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में कई रेलखंड पर समपार फाटक को खत्म कर सब-वे का निर्माण कराने जा रहा है। यहां पर सीमित ऊंचाई के सब-वे बनेंगे। यह काम 19 मई से शुरू होगा। इसके चलते आम्रपाली, पूरबिया, उदयनगर-न्यू जलपाईगुड़ी एवं कृषक समेत एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें 30 मई तक प्रभावित रहेंगी। 
 
मार्ग परिवर्तन 
- 19 और 25 मई को कटिहार से चलने वाली 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस बदले मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलेगी। 
- 20 और 25 मई को अमृतसर से चलने वाली 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस बदले मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते गुजरेगी।
- 20 मई को आदर्शनगर दिल्ली से चलने वाली 15280 पूरबिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे- सीवान के रास्ते चलेगी। 
- 21 मई को आनंद विहार टर्मिनस से चलने वाली 14016 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस बदले मार्ग औड़िहार-मऊ-भटनी के रास्ते गुजरेगी। 
- 25 मई को उदयपुर से चलने वाली 19601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते गुजरेगी। 
- 25 मई को नई दिल्ली से चलने वाली 12554 वैशाली एक्सप्रेस बदले मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलेगी। 
 
कृषक एक्स. भटनी और लखनऊ-छपरा बलिया तक 
- 21 मई को लखनऊ से 15054 लखनऊ-छपरा एक्स. बलिया तक जाएगी। यह ट्रेन बलिया से छपरा के बीच निरस्त रहेगी। 
- 22 मई को ट्रेन 15053 छपरा-लखनऊ एक्स. छपरा की जगह बलिया से चलकर लखनऊ आएगी। यह ट्रेन छपरा से बलिया के बीच निरस्त रहेगी। 
- 29 मई को 15008 कृषक एक्स. लखनऊ से छूटकर भटनी तक जाएगी। यह ट्रेन भटनी से वाराणसी के बीच निरस्त रहेगी। 
- 30 मई को 15007 कृषक एक्स. वाराणसी सिटी की जगह भटनी से चलेगी और लखनऊ आएगी। 
 
ये ट्रेनें रोककर चलेंगी 
- 20 मई को नई दिल्ली से चलने वाली 12554 वैशाली एक्स. वाराणसी मंडल में 45 मिनट रोककर चलाई जाएगी। 
- 21 मई को अजमेर से चलने वाली 15716 गरीब नवाज एक्स. वाराणसी मंडल में 70 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। 


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें