ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊघटिया इंजेक्शन आपूर्ति मामले की जांच होगी

घटिया इंजेक्शन आपूर्ति मामले की जांच होगी

हिन्दुस्तान फालोअप घटिया इंजेक्शन आपूर्ति मामले की होगीघटिया इंजेक्शन आपूर्ति मामले की होगीघटिया इंजेक्शन आपूर्ति मामले की होगीघटिया इंजेक्शन आपूर्ति मामले की होगीघटिया इंजेक्शन आपूर्ति मामले की...

घटिया इंजेक्शन आपूर्ति मामले की जांच होगी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 20 Oct 2020 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

खबर का असरलखनऊ। वरिष्ठ संवाददातासरकारी अस्पतालों में घटिया इंजेक्शन आपूर्ति मामले की जांच होगी। उप्र मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन की प्रबंध निदेशक ने मामले को गंभीरता से लिया है। जांच के लिए कमेटी गठित की है।हिन्दुस्तान ने मंगलवार के अंक में हृदय रोग में लगने वाला इंजेक्शन जांच में फेल शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। कारपोरेशन ने मामले का संज्ञान लिया। कारपोरेशन की प्रबंध निदेशक संगीता सिंह के मुताबिक दवा में मानकों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी कंपनियों से सख्ती से निपटा जाएगा। अभी इस इंजेक्शन की आपूर्ति के बाबत कंपनी को तीन साल के लिए ब्लैक लिस्ट किया गया है। एडिशनल एमडी आलोक कुमार की अगुवाई में कमेटी गठित की गई है। इसमें कमेटी देखेगी कि इंजेक्शन में क्या कमी मिली? कितने अस्पतालों में मरीजों को यह इंजेक्शन लगाया गया? इंजेक्शन का कोई दुष्प्रभाव तो नहीं हुआ?अब जांच के बाद ही होगी दवा सप्लाईडॉ. सिंह के मुताबिक अस्पतालों में दवा आपूर्ति की प्रक्रिया में बदलाव होगा। कंपनियां मांग के मुताबिक दवा की आपूर्ति करेंगी। सबसे पहले दवा वेयर हाउस आती हैं। यहां से अस्पतालों में दवा की आपूर्ति की जाती है। अब अस्पतालों में दवा भेजने से पहले उसकी जांच कराई जाएगी। संतोषजनक रिपोर्ट आने के बाद ही अस्पतालों में दवा भेजी जाएंगी। हालांकि आदेश पहले से है। अब इस आदेश को सख्ती से लागू किया जाएगा।ये था मामलादिल के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाला इंजेक्शन डोबुटामिन 50-एमजी जांच में फेल हो गया था। देहरादून की कंपनी मेसर्स हिमालया मेडिटेक प्राइवेट लिमिटेड ने इंजेक्शन की आपूर्ति की थी। तीन प्रयोगशाला में इंजेक्शन के नमूने भेजे गए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें