ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊछात्रों ने हवाई अड्डे के कामकाज को समझा

छात्रों ने हवाई अड्डे के कामकाज को समझा

सिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने शैक्षिक भ्रमण के रूप में चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का दौरा किया। यहां पर छात्रों ने इंडिगो के पायलट करतार सिंह और एयर होस्टेस के साथ बातचीत की। और...

छात्रों ने हवाई अड्डे के कामकाज को समझा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 16 Sep 2019 09:36 PM
ऐप पर पढ़ें

सिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने शैक्षिक भ्रमण के रूप में चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का दौरा किया। यहां पर छात्रों ने इंडिगो के पायलट करतार सिंह और एयर होस्टेस के साथ बातचीत की। और उनसे हवाई जहाज की कार्यप्रणाली के बारे में कई तरह के सवाल किया?‌ इसमें एक विमान कैसे रनवे से उड़ान भरता है? भूमि पर वापस कैसे आता है? जैसे सवाल शामिल थे। छात्रों को हवाई अड्डे के काम करने के बारे में भी पता चला और उन्होंने देखा कि यात्रियों के सामान को हवाई जहाज तक कैसे ले जाया जाता है? और उस प्रक्रिया को समझा, जिसके माध्यम से एक यात्री को विमान तक जाना होता है। सुरक्षा प्रमुख प्रशांत ने छात्रों के साथ बातचीत की और उन्हें हवाई अड्डे को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न कर्मचारियों के साथ मिलकर काम करने के बारे में भी बताया। छात्रों को हवाई जहाज की लैंडिंग और टेकऑफ़ देखने का भी अवसर मिला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें