ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबड़ौत के विद्यार्थियों ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं में किया टॉप, हाईस्कूल में 83.31 और इंटरमीडिएट में 74.63 फीसदी पास

बड़ौत के विद्यार्थियों ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं में किया टॉप, हाईस्कूल में 83.31 और इंटरमीडिएट में 74.63 फीसदी पास

राज्य मुख्यालय। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में बड़ौत-बागपत के श्री राम एसएम इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने टॉप किया है। हाईस्कूल में रिया जैन ने 96.67 फीसदी और...

बड़ौत के विद्यार्थियों ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं में किया टॉप, हाईस्कूल में 83.31 और इंटरमीडिएट में 74.63 फीसदी पास
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 27 Jun 2020 03:01 PM
ऐप पर पढ़ें

--हाईस्कूल में 83.31 और इंटरमीडिएट में 74.63 फीसदी पास

--हाईस्कूल में 7.41 फीसदी और इंटरमीडिएट में 13.08 फीसदी बालिकाएं बालकों के मुकाबले ज्यादा उत्तीर्ण हुई

विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालय

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में बड़ौत-बागपत के श्री राम एसएम इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने टॉप किया है। हाईस्कूल में रिया जैन ने 96.67 फीसदी और इंटरमीडिएट में अनुराग मलिक ने 97 फीसदी नंबरों के साथ टॉप किया है। इस बार हाईस्कूल में 83.31 फीसदी और इंटरमीडिएट में 74.63 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। पिछली साल से इस बार रिजल्ट 3.24 फीसदी ज्यादा रहा।

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने लखनऊ में रिजल्ट जारी करते हुए टॉपरों को बधाई दी है। इस बार टॉपरों की सूची में इंटरमीडिएट पर दूसरे नंबर पर प्रयागराज के एसपी इंटर कॉलेज के प्रांजल सिंह 96 फीसदी अंकों के साथ हैं। वहीं तीसरे नंबर पर औरैया के श्री गोपाल इंटर कालेज के संदीप शुक्ला 94.80 फीसदी अंकों के साथ हैं। हाईस्कूल में दूसरे नंबर पर श्री साई इंटर कॉलेज बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा 95.83 फीसदी अंकों के साथ हैं। वहीं तीसरे नंबर पर बाराबंकी के ही सदभावना इंटर कॉलेज के योगेश प्रताप हैं।

लड़कियों ने इस बार फिर बाजी मारी

डा. शर्मा ने बताया कि यूपी बोर्ड के रिजल्ट में लड़कियों ने इस बार फिर बाजी मार ली है। हाईस्कूल में 7.41 फीसदी और इंटरमीडिएट में 13.08 फीसदी बालिकाएं बालकों के मुकाबले ज्यादा उत्तीर्ण हुई हैं। हाईस्कूल में टॉप टेन में 33 और इंटरमीडिएट में 11 बच्चों ने जगह बनाई है। इस बार बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 3.22 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं बालिकाओं के उत्तीर्ण प्रतिशत में 3.31 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई।

इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में कुल 52.57 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इस बार साढ़े तीन लाख से ज्यादा परीथार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। इनमें हाईस्कूल में 27,72656 और इंटरमीडिएट में कुल 2484479 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।

------------------------

पिछली बार से रिजल्ट बेहतर-

परीक्षा 2019 2020

हाईस्कूल 80.07% 83.31 %

इंटरमीडिएट- 70.06% 74.63%

----------------------------------------------

हाईस्कूल में पास हुए- 83.31 फीसदी

पंजीकृत- संस्थागत व्यक्तिगत

3024480 3002290 22190

परीक्षा दी

27,72656 2753185 19471

पास हुए

2309802 2297140 12662

इंटरमीडिएट में पास हुए 74.28 फीसदी

पंजीकृत- संस्थागत व्यक्तिगत

2586339 2518324 68015

परीक्षा दी

2484479 2422978 61508

पास हुए

1854099 1808414 45685

-----------------------------------

बालिकाओं ने बाजी मारी-

हाईस्कूल इंटरमीडिएट

बालक बालिका बालक बालिका

शामिल हुए 1490814 1281842 1392675 1091804

पास हुए 1190888 1118914 959223 894875

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें