ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकार्बोहाइड्रेट्स में हो रही नई रिसर्च से रूबरू हुए छात्र

कार्बोहाइड्रेट्स में हो रही नई रिसर्च से रूबरू हुए छात्र

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

कार्बोहाइड्रेट्स में हो रही नई रिसर्च से रूबरू हुए छात्र
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 05 Dec 2019 07:24 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

लखनऊ विश्वविद्यालय के रसायन विभाग की ओर से गुरुवार को तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कार्बोहाइड्रेट कॉन्फ्रेंस का किया गया। सेमिनार के पहले देश विदेश से आए रसायन विशेषज्ञों ने कार्बोहाइड्रेट्स पर दुनिया में हो रही रिसर्च पर चर्चा की तो वहीं, बीएचयू के डॉ विनोद कुमार तिवारी को कार्बोहाइड्रेट्स सम्मेलन का उत्कृष्ट पुरस्कार दिया गया।

सेमिनार का शुभारंभ विभागाध्यक्ष प्रो नवीन खरे ने किया। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री से लेकर इंसानी जीवन से किस तरह कार्बोहाइड्रेट्स जुड़ा हुआ है। इस दौरान 200 पोस्टरों का प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान अलग-अलग विश्वविद्यालयों से आए शिक्षकों ने अपने शोध पत्र भी प्रस्तुत किए। सेमिनार में राष्ट्रीय औषधि शिक्षा व अनुसंधान के डॉ आरपी त्रिपाठी ने बताया कि औषधियों के निर्माण में कार्बोहाइड्रेट्स कितना जरूरी है। कई महत्वपूर्ण बीमारियों की दवाएं बनाने में कार्बोहाइड्रेट्स का इस्तेमाल किया जाता है। जर्मनी से आए मुख्य अतिथि रिचर्ड आर शमिट ने ग्लाइकोलजी व कार्बोहाइड्रेटस के क्षेत्र में हो रही नई रिसर्च से सबको अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में गुरुनानक देव विश्वविद्यालय की डॉ अमृतपाल कौर को प्रो एमपी खरे पुरस्कार से नवाजा गया जबकि सुनीता हाइड्रोक्लोराइड लिमिटेड के डॉ बृज राज शर्मा को सीजी मर्चेंट स्मारक पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में कुलपति एसके शुक्ल, प्रो अनिल मिश्र समेत छात्र व शिक्षक मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें