रिश्तेदार ने छात्रा पर शरीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला
Lucknow News - - छात्रा की फोटो दोस्त और परिजनों को कर दी वायरल दोनों आरोपियों के खिलाफ

मड़ियांव इलाके की 12वीं क्लास की छात्रा के साथ फोटो खींचकर उसके दूर के रिश्तेदार ने शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। छात्रा नहीं मानी तो आरोपी ने अपने दोस्त की छात्रा से दोस्ती कराई। इसके बाद छात्रा के फोटो बनवा कर उसके परिजनों को भेज दी। फिर भी छात्रा नहीं मानी तो आरोपी गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। छात्रा ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मड़ियांव क्षेत्र की 12वीं क्लास की छात्रा के मुताबिक कई साल पहले एक शादी समारोह में दूर के रिश्तेदार विवेक से उसकी मुलाकात हुई। दोस्ती के बाद विवेक ने छात्रा के साथ फोटो खींच ली।
वह फोटो परिवार वालों को भेज देने की धमकी देकर विवेक पीड़िता को ब्लैकमेल करने की कोशिश की। वह छात्रा पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। लेकिन पीड़िता तैयार नहीं हुई। इसक बाद छात्रों ने सारे रिश्ते खत्म कर मोबाइल नंबर आदि ब्लॉक कर दिया। इस बीच इंस्टाग्राम के जरिए छात्रा की दोस्ती फैजुल्लागंज निवासी तन्मय से हुई। तन्मय ने संबंध प्रगाढ़ होने पर छात्रा के साथ फोटो की खींची। कुछ दिनों बाद फिर से विवेक ने छात्रा को फोन करके मिलने के लिए बुलाया। इस दौरान उसने रास्ते में रोक कर छात्रा पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला, लेकिन छात्रा के मना करने पर विवेक ने तन्मय के साथ खींची गई छात्रा की फोटो उसके परिजनों को भेज दी। जब पीड़िता ने तन्मय से पूछा की उन लोगों की फोटो विवेक के पास कैसे पहुंची तो उसने बताया कि विवेक उसका दोस्त है। तब छात्रा को पता चला कि उसके साथ साजिश कर विवेक ने अपने दोस्त के जरिए यह हरकत की है। छात्रा ने विवेक व तन्मय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




