ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊतनाव व नीद की कमी को दूर करेगा याकुल्ट

तनाव व नीद की कमी को दूर करेगा याकुल्ट

पाचन स्वास्थ्य, तनाव और नींद की कमी को याकुल्ट का प्रोबायोटिक्स दूर करेगा। यह हितैशी बैक्टीरिया को बढ़ाने, आंतों की सेहत को बेहतर बनाने और रोग प्रतिरोक क्षमता के निर्माण में भी मदद करेगा।याकुल्ट डैनन...

तनाव व नीद की कमी को दूर करेगा याकुल्ट
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 23 Nov 2017 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

पाचन स्वास्थ्य, तनाव और नींद की कमी को याकुल्ट का प्रोबायोटिक्स दूर करेगा। यह हितैशी बैक्टीरिया को बढ़ाने, आंतों की सेहत को बेहतर बनाने और रोग प्रतिरोक क्षमता के निर्माण में भी मदद करेगा।

याकुल्ट डैनन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक डॉ. नीरजा हजेला ने बताया कि शरीर के सबसे बड़े रोग प्रतिरोधक अंग में लगभग 70 फीसदी रोग प्रतिरोधक कोशिकाएं पाई जाती हैं। आपको सुरक्षित रखने और रोगों के खतरे को कम करने में इनकी विशेष भूमिका होती है। इसके लिए विटामिनों जैसे कि बी और विटामिन के के उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। असंतुलित आहार, तनाथ, खराब हाईजीन, एंटिबायोटिक्स, नींद की कमी और प्रदूषण की वजह से जीवों की गतिविधियां अशांत रहती हैं। जिससे हानिकारक रोगों में बढ़ोत्तरी होती है। इसमें प्रोबायोटिक्स जिसका वास्तविक अर्थ है जीवन के लिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें