55 लाख की चरस लेकर ट्रेन से पहुंचा तस्कर गिरफ्तार
Lucknow News - एसटीएफ ने चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर पांच पर ट्रेन में पकड़ा मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस

एसटीएफ ने बिहार से चरस की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को सोमवार सुबह चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर पांच पर ट्रेन में गिरफ्तार कर लिया। वह मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस से ट्रॉली बैग में 11 किग्रा. चरस लेकर सूरत जा रहा था। इस चरस की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 55 लाख बताई जा रही है। एसटीएफ के एएसपी सत्यसेन यादव के मुताबिक, गिरफ्तार तस्कर की पहचान बिहार के सिवान, दुमका निवासी राजेश कुमार शाह के रूप में हुई। आरोपी राजेश कुमार ने बताया कि उसे पड़ोसी गांव का महमूद छपरा रेलवे स्टेशन पर चरस रखी ट्रॉली बैग देता है। उसने बताया था कि बड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को देना है। राजेश कुमार शाह ने बताया कि उसे चरस की सप्लाई के लिए प्रति चक्कर 50 हजार रुपये मिलते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।