Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSTF Arrests Drug Smuggler at Charbagh Railway Station with 11 kg of Charas

ट्रॉली बैग में 55 लाख रुपए की चरस लेकर ट्रेन से आया तस्कर गिरफ्तार

Lucknow News - एसटीएफ ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस से चरस की तस्करी कर रहे राजेश कुमार शाह को गिरफ्तार किया। उसके पास 11 किलोग्राम चरस थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 55 लाख रुपये है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 17 Feb 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
ट्रॉली बैग में 55 लाख रुपए की चरस लेकर ट्रेन से आया तस्कर गिरफ्तार

एसटीएफ ने चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर पांच पर ट्रेन में पकड़ा मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस से बिहार से लखनऊ आया था

हर सप्लाई पर 50 हजार रुपये मिलता था तस्कर को

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

एसटीएफ ने बिहार से चरस की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को सोमवार सुबह चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर पांच पर ट्रेन में गिरफ्तार कर लिया। वह मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस से ट्रॉली बैग में 11 किग्रा. चरस लेकर सूरत जा रहा था। इस चरस की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 55 लाख रुपये बताई जा रही है। इस तस्कर के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

एसटीएफ के एएसपी सत्यसेन यादव के मुताबिक, गिरफ्तार तस्कर की पहचान बिहार के सिवान, दुमका निवासी राजेश कुमार शाह के रूप में हुई। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि राजेश काफी मात्रा में चरस लेकर बिहार से सूरत जाने वाली ट्रेन में सफर कर रहा है। इस पर ही एसटीएफ ने प्लेटफार्म पर ट्रेन के पहुंचते ही कोच के अंदर उसे पकड़ लिया। आरोपी राजेश कुमार ने एसटीएफ को बताया कि उसे पड़ोसी गांव का महमूद छपरा रेलवे स्टेशन पर उससे मिलता है। वह चरस रखी हुई ट्रॉली बैग उसे देता है। उसने बताया था कि बड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति उससे सम्पर्क करेगा। उसे ही यह ट्रॉली बैग देना है। चरस लेने वाले शख्स का नाम उसे नहीं बताया गया। बस इतना कहा गया था कि वह उससे खुद ही सम्पर्क कर लेगा। उसका हुलिया बता दिया गया था।

हर चक्कर के लिए 50 हजार रुपये मिलते थे

तस्कर राजेश कुमार शाह ने बताया कि उसे चरस की सप्लाई के लिए प्रति चक्कर 50 हजार रुपये मिलते थे। वह कई बार बिहार से यूपी के विभिन्न जिलों में चरस की सप्लाई कर चुका है। महमूद के गिरोह में दर्जनों लोग है जो उसके लिए चरस की सप्लाई कर रहे हैं। एसटीएफ को गिरोह के कई लोगों के नाम भी पता चले है। इस पर वह बिहार पुलिस के साथ इन तस्करों की तलाश कर रही है। इस मामले में नारकोटिक्स विभाग में मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें