ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ50 हजार का इनामी मुठभेड़ में चार साथियों के साथ गिरफ्तार

50 हजार का इनामी मुठभेड़ में चार साथियों के साथ गिरफ्तार

चार साल पहले कोर्ट से पेशी के दौरान हुआ था फरार

50 हजार का इनामी मुठभेड़ में चार साथियों के साथ गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 24 Apr 2018 12:54 PM
ऐप पर पढ़ें

चार साल पहले कोर्ट से पेशी के दौरान हुआ था फरार

यूपी, गुजरात के अलावा नेपाल में भी की लूट

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

एसटीएफ ने चार साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी लुटेरे अविनाश चन्द्र त्रिपाठी उर्फ रोहित और उसके चार साथियों को सोमवार देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। यह मुठभेड़ जुबिली इंटर कालेज के पास हुई। अविनाश ने यूपी, गुजरात के अलावा नेपाल में भी लूट की कई वारदातें की हैं। अविनाश वर्ष 2014 में पेशी के दौरान कोर्ट से भाग निकला था। इसके बाद से उसे वजीरगंज पुलिस भी ढूंढ़ रही थी। उसके न मिलने पर ही 50 हजार रुपए इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश ने बताया कि पकड़े गये अन्य बदमाशों में शमशेर, संतोष त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी और विशाल त्रिपाठी शामिल हैं। लखनऊ में अविनाश के खिलाफ गाजीपुर, गोमतीनगर, मड़ियांव, महानगर, आशियाना और आलमबाग में मुकदमे दर्ज हैं।

पूरा गिरोह कर रहा था काम

अविनाश ने लखनऊ में वारदातें कर आतंक फैला रखा था। पकड़े जाने के बाद जेल गया तो साथियों के साथ साजिश रचकर वह वर्ष 2014 में कोर्ट से भाग गया था। इसके बाद वह नेपाल व गुजरात में शरण लिये रहा। यहां भी उसने लूट की वारदातें की। जब पुलिस उसे पक्रड़ने में नाकाम रही तो एसटीएफ से मदद ली गई। एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह की टीम ने सर्विलांस की मदद से उसे सोमवार देर रात जुबिली कालेज के पास घेर लिया था। उसने एसटीएफ पर फायरिंग की। जवाब में एसटीएफ ने भी फायरिंग करते हुये उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास लग्जरी गाड़ी, सोने की चेन व हथियार बरामद हुये हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें