ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊक्षेत्र पंचायत प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष के रिक्त पदों पर उपचुनाव अब अगस्त में होंगे

क्षेत्र पंचायत प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष के रिक्त पदों पर उपचुनाव अब अगस्त में होंगे

विशेष संवाददाता -राज्य मुख्यालयराज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में क्षेत्र पंचायत प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के रिक्त पदों पर उपचुनाव के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया है। पहले जारी हुई अधिसूचना के...

क्षेत्र पंचायत प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष के रिक्त पदों पर उपचुनाव अब अगस्त में होंगे
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 12 Jul 2017 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता -राज्य मुख्यालयराज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में क्षेत्र पंचायत प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के रिक्त पदों पर उपचुनाव के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया है। पहले जारी हुई अधिसूचना के अनुसार यह चुनाव जुलाई में होने थे मगर अब यह चुनाव अगस्त में करवाए जाएंगे। आयोग ने उपचुनाव के कार्यक्रम में बदलाव जुलाई में होने जा रहे राष्ट्रपति व उप राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव और 12 जुलाई से 28 जुलाई तक चलने वाले विधान मण्डल के बजट सत्र को ध्यान में रखकर किया है।राज्य निर्वाचन आयुक्त एस.के.अग्रवाल द्वारा इन उपचुनावों के लिए बुधवार को संशोधित अधिसूचना जारी की गयी। इस अधिसूचना के अनुसार क्षेत्र पंचायत प्रमुख के रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए अब 11 अगस्त को नामांकन पत्र भरे जाएंगे। उसी दिन नामांकन की जांच होगी। 12 अगस्त को नाम वापसी हो सकेगी और 12 अगस्त को मतदान होगा जबकि मतगणना 13 अगस्त को करवाई जाएगी।क्षेत्र पंचायत प्रमुख के कुल 29 रिक्त पद हैं। इनमें आजमगढ़ के मार्टिनगंज और जौनपुर के बरसठी क्षेत्र पंचायत प्रमुख का पद मृत्यु के कारण रिक्त हुआ है। इसके अलावा आजमगढ़ में हरैया, इलाहाबाद में कोरांव, शंकरगढ़, हंडिया, उमर्दा, प्रतापगढ़ में बाबा बेलखरनाथ धाम, फरूखाबाद में बढ़पुर, बिजनौर में अल्हैपुर धामपुर, जलीलपुर, हल्दौर, मऊ में रतनपुरा, मैनपुरी में सुल्तानगुज, लखनऊ में मलिहाबाद, माल, सम्भल में पंवासा व सिद्धार्थनगर में नौगढ़ के के क्षेत्र पंचायत प्रमुख के पद अविश्वास प्रस्ताव के चलते रिक्त हुए हैं। इलाहाबाद में बहरिया व बहादुरपुर, सैदाबाद, गोण्डा में झंझरी, नवाबगंज, पण्डरी कृपाल, गोरखुर में चरगांवां, चन्दौली में शाहाबगंज, बुलंदशहर में जहांगीराबाद और मुरादाबाद में मूढ़ा पाण्डेय के क्षेत्र पंचायत प्रमुख के पद त्यागपत्र देने के कारण रिक्त हुए हैं।इसी क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष के रिक्त पदों पर के लिए 16 अगस्त को नामांकन पत्र भरे जाएंगे। उसी दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी। 19 अगस्त को उम्मीदवारी वापस ली जा सकेगी। 22 अगस्त को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना करवाई जाएगी।जिला पंचायत अध्यक्ष के कुल 11 पद रिक्त चल रहे हैं। इनमें औरयया, फरूखाबाद, मऊ, संतकबीरनगर और हाथरस के जिला पंचायत अध्यक्ष के पद अविश्वास प्रस्ताव के कारण रिक्त हुए हैं जबकि कौशाम्बी, गाजीपुर, बुलंदशहर, मेरठ, रामपुर और लखीपुर खीरी के जिला पंचायत अध्यक्ष के पद त्यागपत्र दिए जाने के रिक्त खाली हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें