Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsState 39 s first digital doctor clinic started in Piparsand

पिपरसण्ड में प्रदेश की पहली डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक शुरू

Lucknow News - -प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग के साथ हुए एमओयू प्रोजेक्ट के तहत क्लीनिक संचालित...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 30 May 2024 10:50 PM
share Share
Follow Us on
पिपरसण्ड में प्रदेश की पहली डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक शुरू

-प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग के साथ हुए एमओयू प्रोजेक्ट के तहत क्लीनिक संचालित होगी

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

यूपी इन्वेस्टमेंट के करार के तहत गुरुवार को सरोजनीनगर के पिपरसंड में डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक की शुरुआत की गई। यहां ग्रामीणों डॉक्टर की सलाह और परीक्षण की सुविधा उपलब्ध। बताया गया कि प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद ग्रामीणों के लिये डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक परियोजना शुरू की गई।

योगी सरकार की पहल पर इस परियोजना के अन्तर्गत शुरू हुयी इस पहली डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक का उ‌द्घाटन ओब्डू ग्रुप के सीईओ संजय कुमार ने किया। इस मौके पर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य कन्छिद सिंह सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे। संजय कुमार ने बताया कि प्रदेश की हर ग्रामीण को सुविधा मुहैया कराने के मकसद से प्रत्येक ग्राम पंचायतों में डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक स्थापित की जा रही है। इसके बाद मॉल के नरायनपुर ग्राम पंचायत में दूसरी क्लीनिक शुरू होगी। ऑनलाइन परामर्श के साथ डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, लिवर फंक्शन, शुगर पीलिया आदि जरूरी टेस्ट के साथ आल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध होगी। तीन से पांच मिनट में टेस्ट रिपोर्ट उपलब्ध होने बाद दवाइयां भी उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक न केवल ग्राम पंचायत तक सीमित रहेगी बल्कि ब्लॉक स्तर पर भी 20 से 50 बेड के अस्पताल बनाकर ग्रामीणों को सरकारी योजनाएं जैसे आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें