ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ श्याम जयंती : आस्था और उत्साह का संगम बना श्री श्याम मंदिर

श्याम जयंती : आस्था और उत्साह का संगम बना श्री श्याम मंदिर

गोंडा जिले के ददुआ बाजार स्थित रविवार की रात त्रिदिवसीय श्री श्याम जयंती में शाम से भजन संध्या आयोजित की गई। जिसका प्रारम्भ स्थानीय भक्तों द्वारा गणेश वंदना से हुआ। जिसमें परमानंद शर्मा, दिनेश...

1/ 2
2/ 2
हिन्दुस्तान टीम,गोण्डा ।Mon, 19 Nov 2018 03:27 PM
ऐप पर पढ़ें

गोंडा जिले के ददुआ बाजार स्थित रविवार की रात त्रिदिवसीय श्री श्याम जयंती में शाम से भजन संध्या आयोजित की गई। जिसका प्रारम्भ स्थानीय भक्तों द्वारा गणेश वंदना से हुआ। जिसमें परमानंद शर्मा, दिनेश अग्रवाल,मयंक अग्रवाल, गोकुल शर्मा, पुनीत बंसल, शिवा पंडित और रोहित शर्मा दीपक ने भजनों की प्रस्तुति दी।
उदयपुर राजस्थान से पहली बार पधारी केमिता राठौर की हाजरी मंदिर प्रांगण में लगी। अपने राजस्थानी बोल से उन्होंने जदसूं थारे से हुई है मुलाकात सांवरा, थारी जोगन बनके डोलू दिन रात सांवरा की प्रस्तुति दी। इसके बाद थारी चाकरी में चूक कोनी राखू म्हारा सांवरिया। मारवाड़ी धमाल पर सभी भक्तों ने जमकर ठुमके लगाये। तुलसीपुर, बलरामपुर, बढनी, पयागपुर, बहराइच, नानपारा, रिसिया, करनैलगंज आदि स्थानों से भक्त श्याम प्रभु का जन्मदिन मनाने आये। 
उसके बाद जयपुर राजस्थान की रजनी राजस्थानी ने गुरू वंदना के शुरू की। ' खाटू वाले ने पकड़ा है जब से मेरा हाथ, बदली ये दुनिया मेरी बदली हालात। चरण पकड़ ले बाबा का तू, राजी हो जासी सांवरो। रविवार रात 12 बजते ही बाबा श्याम का जन्मदिन मनाया गया। कार्तिक आया है आया है छायी मस्त बहार। भगत रे नाचो रे गावो रे राजी लखदातार। श्याम जयंती आयी सबका मन हर्षाया है, खाटू वाले का जन्मदिन आया है। पर महिला भक्तों ने जमके ठुमके लगायें। मंदिर परिसर रंग विरंगी झालरों और फूलों से सजाया गया था। इस दौरान विमलेश सिंघल, गोविंद जालूका, सुरेश भावसिंहका, अनिल मित्तल, प्रमोद भावसिंहका, अमित अग्रवाल, विशाल बंसल, मुकेश नहरिया,विकास लाठ, अनूप अग्रवाल, प्रदीप गोयल, मोहित अग्रवाल, साक्षी मित्तल, नेहा अग्रवाल प्रीति भावसिंहका, छवि सिंघल, प्रेम लता सिंघल, सिखा सिंघल, अंकित जैन आदि भक्तगण मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें