ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊकल से दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत

कल से दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत

लखनऊ। निज संवाददाता

कल से दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 28 Feb 2020 07:25 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता रेलवे होली के मद्देनजर रेलयात्रियों को राहत देते हुए कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। यह ट्रेनें एक मार्च से चलना शुरू होंगी। ट्रेनों के संचालन से जहां नियमित ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची घटेगी वहीं होली पर घर जाने और वापसी में यात्रियों को काफी मदद मिलेगी। इसमें रविवार से बठिण्डा-वाराणसी स्पेशल ट्रेन एक व आठ मार्च को चलेगी। ट्रेन में एक मार्च को वाराणसी जाने के लिए सभी क्लास में सीटें फुल हैं जबकि आठ मार्च को सीटें खाली हैं। वापसी में ट्रेन दो व नौ मार्च को वाराणसी-बठिण्डा के बीच चलेगी। इसमें नौ मार्च को ही सीटें शेष बची हैं। उधर, श्री माता वैष्णों देवी कटरा-वाराणसी डुप्लीकेट बेगमपुरा स्पेशल ट्रेन भी एक व आठ मार्च चलेगी। एक मार्च व आठ मार्च को ट्रेन के स्लीपर में सभी सीटें फुल हो चुकी हैं जबकि थर्ड एसी और सेकंड एसी में सीटें शेष हैं। वापसी में वाराणसी-कटरा डुप्लीकेट बेगमपुरा स्पेशल ट्रेन तीन व 10 मार्च को चलेगी। होली के चलते ट्रेन के स्लीपर में सीटें नहीं बची हैं जबकि थर्ड व सेकंड एसी में अभी भी दर्जनों सीटें खाली हैं। यात्री ट्रेन का टिकट कराकर होली में घूमने के लिए आसानी से जा सकते हैं। ---------31 मार्च तक निरस्त ट्रेनों के सिस्टम पर आते ही सीटें हुईं फुल रेलवे ने होली के मद्देनजर 31 मार्च तक निरस्त ट्रेनों में से आठ जोड़ी ट्रेनों को एक मार्च से शुरू करने का निर्णय लिया है। इसमें बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस, आनंद विहार-सियालदह एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मूतवी सियालदह एक्सप्रेस, हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस, मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस, हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल एवं मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस शामिल हैं। यह ट्रेनें रविवार से नियमित रूप से चलेंगी। ट्रेनों में आरक्षण केंद्र और ऑनलाइन से बुकिंग शुरू होते सीटें फुल हो गईं। सियालदह में आरएसी तो पंजाब मेल में वेटिंग 200 के पार निकल गई। ट्रेन अंबाला-बरौनी, मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का, आनंद विहार-सियालदह और उपासना एक्सप्रेस के किसी भी कोच में सीटें तक नहीं बची हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें