
क्षमता संवर्धन कार्यशाला में काउंसलर्स को दिया प्रशिक्षण
संक्षेप: Lucknow News - महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन ने 1090 मुख्यालय में एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। इसका उद्देश्य पुलिस और प्राइवेट काउंसलर्स की क्षमता वर्धन करना था। कार्यशाला में तनाव प्रबंधन,...
महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, 1090 मुख्यालय में मंगलवार को एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला में पुलिस व प्राइवेट काउंसलर्स की क्षमता वर्धन किया गया। यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता एडीजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन पद्मजा चौहान ने की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य काउंसलर्स को तनाव प्रबंधन, सक्रिय सुनवाई, गोपनीयता और जेंडर बेस्ड वायलेंस जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों से मार्गदर्शन देकर उनकी कार्यकुशलता और मानसिक सशक्तिकरण को बढ़ाना है। इस मौके पर काउंसलरों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन एसपी वृंदा शुक्ला, एएसपी विजय त्रिपाठी व रूक्मणी वर्मा, सीओ विनोद यादव, हितेंद्र कृष्णा व सीओ प्रियंका यादव आदि मौजूद रहीं।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




