Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSpecial Training Workshop for Police and Private Counselors by Women s and Child Safety Organization
क्षमता संवर्धन कार्यशाला में काउंसलर्स को दिया प्रशिक्षण

क्षमता संवर्धन कार्यशाला में काउंसलर्स को दिया प्रशिक्षण

संक्षेप: Lucknow News - महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन ने 1090 मुख्यालय में एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। इसका उद्देश्य पुलिस और प्राइवेट काउंसलर्स की क्षमता वर्धन करना था। कार्यशाला में तनाव प्रबंधन,...

Tue, 12 Aug 2025 08:54 PMNewswrap हिन्दुस्तान, लखनऊ
share Share
Follow Us on

महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, 1090 मुख्यालय में मंगलवार को एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला में पुलिस व प्राइवेट काउंसलर्स की क्षमता वर्धन किया गया। यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता एडीजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन पद्मजा चौहान ने की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य काउंसलर्स को तनाव प्रबंधन, सक्रिय सुनवाई, गोपनीयता और जेंडर बेस्ड वायलेंस जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों से मार्गदर्शन देकर उनकी कार्यकुशलता और मानसिक सशक्तिकरण को बढ़ाना है। इस मौके पर काउंसलरों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन एसपी वृंदा शुक्ला, एएसपी विजय त्रिपाठी व रूक्मणी वर्मा, सीओ विनोद यादव, हितेंद्र कृष्णा व सीओ प्रियंका यादव आदि मौजूद रहीं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।