Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSpecial Train from Gomtinagar to Chennai Central on February 8 Amidst Passenger Rush

गोमती नगर से कल मेला स्पेशल ट्रेन चेन्नई जाएगी

Lucknow News - पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन 8 फरवरी को गोमतीनगर से चेन्नई सेंट्रल के लिए मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ट्रेन दोपहर 3:45 बजे रवाना होगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर वॉशेबुल एप्रेन कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 7 Feb 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on
गोमती नगर से कल मेला स्पेशल ट्रेन चेन्नई जाएगी

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन 8 फरवरी को गोमतीनगर से चेन्नई सेंट्रल के लिए मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगा। 06002 गोमतीनगर से डॉ. एमजी रामचंद्रन (चेन्नई सेन्ट्रल) मेला विशेष गाड़ी दोपहर 3:45 बजे रवाना होगी। मेला विशेष गाड़ियों के संबंध में यात्री किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल कर सकते हैं। बदले प्लेटफॉर्म से चलेगी गोरखधाम एक्सप्रेस

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर वॉशेबुल एप्रेन कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इससे 10 से 24 फरवरी तक कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि ट्रेन नंबर 12203/04 सहरसा जंक्शन अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस नई दिल्ली की जगह दिल्ली स्टेशन से गुजरेगी। इसी क्रम में 12555 गोरखपुर हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस बदले हुए प्लेटफॉर्म से चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर पांच की जगह तीन नंबर से चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें