ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊशकुंतला विवि की 24 अगस्त से स्पेशल बैक पेपर परीक्षा

शकुंतला विवि की 24 अगस्त से स्पेशल बैक पेपर परीक्षा

डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की स्पेशल बैक पेपर परीक्षा 24 अगस्त से शुरू हो रही है। साथ ही विश्वविद्यालय की फाइनल ईयर की परीक्षा भी सितंबर में शुरू होगी । विश्वविद्यालय प्रशासन...

शकुंतला विवि की 24 अगस्त से स्पेशल बैक पेपर परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 19 Aug 2020 09:01 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाताडॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की स्पेशल बैक पेपर परीक्षा 24 अगस्त से शुरू हो रही है। साथ ही विश्वविद्यालय की फाइनल ईयर की परीक्षा भी सितंबर में शुरू होगी । विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि दोनों ही परीक्षाओं की तैयारी पूरी हो चुकी है। परीक्षा परीक्षा नियंत्रक डॉ अमित कुमार राय ने बताया कि इस स्पेशल बैक पेपर परीक्षा में वर्ष 2014 से 2019 बैच के करीब 1500 विद्यार्थी शामिल होंगे । यह परीक्षा 9 सितंबर तक चलेगी । विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र शुक्रवार तक जारी कर दिए जाएंगे। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। डॉ राय ने बताया कि फाइनल ईयर के यूजी, पीजी और एमबीबीएस कोर्स के 1925 विद्यार्थियों की परीक्षाएं 12 सितंबर से पांच अक्टूबर तक चलेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं का कार्यक्रम 25 अगस्त तक विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। फाइनल ईयर के विद्यार्थी सितंबर के पहले सप्ताह में अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होने बताया कि सभी स्पेशल बैक पेपर और फाइनल ईयर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी। साथ ही प्रमोट होने वाले सभी विद्यार्थियों का परिणाम 31 अगस्त तक जारी कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें