ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊयूपी में 1870 मेगावाट सोलर बिजली के लिए कंपनियां तैयार

यूपी में 1870 मेगावाट सोलर बिजली के लिए कंपनियां तैयार

power

यूपी में 1870 मेगावाट सोलर बिजली के लिए कंपनियां तैयार
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 12 Jun 2018 09:29 PM
ऐप पर पढ़ें

- 13 कंपनियों ने रुचि दिखाई, यूपीपीसीएल 25 वर्षों तक खरीदेगा बिजलीराज्य मुख्यालय - प्रमुख संवाददाताप्रदेश सोलर से बिजली पैदा करने के लिए क्षेत्र में एक कदम आगे बढ़ गया। 13 कंपनियों ने 1870 मेगावाट सोलर बिजली पैदा करने के लिए रुचि दिखाई है। बिडिंग में हिस्सा लिया। प्रमुख सचिव अतिरिक्त ऊर्जा आलोक कुमार ने बताया कि सौर ऊर्जा नीति के तहत एक हजार मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए कंपनियों को आमंत्रित किया गया था। मंगलवार को बिड खोली गई तो 13 कंपनियों ने कुल 37 प्रस्ताव डाले हैं। उन्होंने बताया कि एक्मे सोलर होडिंग ने 300 मेगावाट के छह प्रस्ताव, अज्योर पॉवर इंडिया प्रा. लि. ने 300 मेगावाट के पांच प्रस्ताव, एस्सल इंफ्रापोजेक्टस लि. के 250 मेगावाट के पांच प्रस्ताव, महोबा सोलर यूपी प्रा. लि. के 250 मेगावाट के पांच प्रस्ताव, रिन्यू सोलर पॉवर प्रा. लि. के 280 मेगावाट के छह प्रस्ताव और रिफेक्स इनर्जी राजस्थान प्रा. लि, रेज इंफ्रा प्रा. लि., सुखबीर एग्रो इनर्जी लि. के एक-एक प्रस्ताव 50 मेगावाट क्षमता के होंगे। प्रमुख सचिव ने कहा कि इन कंपनियों के जरिए उत्पादित सोलर बिजली यूपीपीसीएल खरीदेगी। एक हजार मेगावाट बिजली की खरीद के लिए 25 वर्षों का समझौता किया गया है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से करीब 5000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें