ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसीतापुर: तालाब में मिले भाई-बहन के शव, मचा कोहराम

सीतापुर: तालाब में मिले भाई-बहन के शव, मचा कोहराम

दुखद

सीतापुर: तालाब में मिले भाई-बहन के शव, मचा कोहराम
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 30 Sep 2020 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

दुखदसोमवार शाम घर से मोमोज खाने के लिए निकले थे बच्चे छपरतल्ला तालाब में उतराता मिले शव, परिवार में मातममहमूदाबाद। हिन्दुस्तान संवादकोतवाली के सिधौली मार्ग स्थित रोडवेज बस स्टेशन के समीप के छपरतल्ला तालाब में मंगलवार को भाई-बहन के शव मिले। सूचना मिलते ही पूरे नगर में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मत्स्य पालक नाविकों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला। परिवार वालों के अनुरोध पर पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर बिना पोस्टमार्टम कराए परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। क्षेत्रीय विधायक सहित कई अन्य सांत्वना देने वालों की भारी भीड़ दिनभर आती-जाती रही। नगर पालिका परिषद महमूदाबाद के नई बाजार दक्षिणी वार्ड निवासी पवन कुमार राठौर की बेटी आरोही (08), इसी वार्ड के निवासी अपने फुफेरे भाई शिवम राठौर (20) पुत्र राजकुमार के साथ सोमवार की शाम करीब आठ बजे मोमोज खाने साइकिल से निकली थी। इसके बाद शिवम व आरोही जब घंटों घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता सताने लगी। परिजनों ने दोनों की तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी जब कहीं दोनों का कोई पता नहीं चला तो परिजनों मामले की जानकारी पुलिस को दी। परिजनों के साथ पुलिस भी रातभर दोनों की तलाश करती रही। किंतु कहीं कोई पता नहीं चल सका। मंगलवार की सुबह करीब सात बजे सिधौली मार्ग स्थित छपरतल्ला तालाब में एक शव देखे जाने की सूचना पाकर परिजनों के साथ भारी भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पाकर सीओ रवि शंकर प्रसाद, कोतवाल अनिल पांडेय, इंस्पेक्टर ला एंड आर्डर अरुण अस्थाना, कस्बा इंचार्ज संदीप तिवारी सहित भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को तालाब से मत्स्य पालन करने वाले भोला पुत्र बद्री चौधरी व उनके साथियों की मदद से नाव का सहारा लेकर बाहर निलवाया। शिवम के साथ आरोही का शव भी उससे चिपटा मिला। एक साथ दो शव बाहर आते ही कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर परिजनों के अनुरोध पर बिना पोस्टमार्टम कराए शवों को अंतिम संस्कार के लिए उन्हें सौंप दिया। ढांढस बंधाने वालों का लगा रहा तांता:नई बाजार दक्षिणी वार्ड निवासी राजमल राठौर की पौत्री व उनके नाती के एक साथ शव मिलने की सूचना पाकर क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा, भाजपा अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भूपेंद्र जैन, संकटा देवी मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष आरके वाजपेई, अधिवक्ता अजय द्विवेदी, अंब्रीश गुप्त, सभासद प्रहलाद गुप्त सहित बड़ी संख्या में लोगों का तांता परिजनों को ढांढस बंधाने में लगा रहा।शिवम के बंधों पर था परिवार का जिम्मा:शिवम का घर उसके ननिहाल से मात्र चंद कदमों की दूरी पर होने के कारण अधिकतर वह ननिहाल में ही रहता था। वह अपने नाना राजमल की किराना दुकान के सामने मास्क व गुटखा बेचा करता था। शिवम अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके पिता राजकुमार की मौत करीब चार साल पूर्व हो गई थी। पिता की मौत के बाद दो छोटे भाई किशन व निखिल के साथ मां रीता के भरण पोषण का जिम्मा भी शिवम के कंधो पर था। शिवम की मौत के बाद परिवार एक बार फिर से बेसहारा हो गया है। मृतका आरोही अपनी सगी चार बहनों में तीसरे नंबर की थी। आरोही की मौत के बाद बहन मालवी, प्रतिज्ञा व खुशी तथा मां ज्योति का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें