ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊएसआईटी को जिलों की रिपोर्ट का इंतजार

एसआईटी को जिलों की रिपोर्ट का इंतजार

विकास दुबे और उसके सहयोगियों से संबंधित मामलों की जांच कर रही एसआईटी को कानपुर नगर और कानपुर देहात जिले से आने वाली रिपोर्ट का इंतजार...

एसआईटी को जिलों की रिपोर्ट का इंतजार
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 16 Jul 2020 09:01 PM
ऐप पर पढ़ें

-बापू भवन में बनाया कार्यालय, लोगों से मांगे साक्ष्य प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय विकास दुबे और उसके सहयोगियों से संबंधित मामलों की जांच कर रही एसआईटी को कानपुर नगर और कानपुर देहात जिले से आने वाली रिपोर्ट का इंतजार है। इस बीच एसआईटी ने सचिवालय के बापू भवन में अपना ठिकाना बना लिया है और किसी को भी साक्ष्य और अभिलेख देने के लिए आमंत्रित किया है। एसआईटी के अध्यक्ष बनाए गए अपर मुख्य सचिव संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि जांच की कार्यवाही बापू भवन में चौथे तल पर स्थित उनके कार्यालय कक्ष संख्या 401 से संपादित की जाएगी। जन प्रतिनिधियों या किसी संगठन के अलावा जन सामान्य द्वारा भी जांच के लिए घटना से से संबंधित अभिलेख, कथन व साक्ष्य उपलब्ध कराए जा सकते हैं। इसके लिए ई-मेल sit-kanpur@up.gov.in एवं दूरभाष संख्या 0522-221450 का भी उपयोग किया जाएगा। एसआईटी में एडीजी एचआर शर्मा व डीआईजी जे. रवीन्द्र गौड़ सदस्य हैं। एसआईटी ने गठन की अधिसूचना के दूसरे ही दिन घटनास्थल का दौरा किया था और लोगों के बयान भी दर्ज किए थे। सूत्रों के अनुसार कानपुर नगर व कानपुर देहात जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से विकास दुबे और उसके गैंग के सदस्यों की वैध-अवैध संपत्तियों के संबंध में जुटाए गए तथ्यों का ब्योरा मांगा गया है। साथ ही विकास दुबे के अवैध कब्जों और इस संबंध में प्रशासन के स्तर से की गई कार्रवाई के बारे में भी जानकारी मांगी गई है। एसआईटी ने विकास दुबे और उसके गैंग के सदस्यों के विरुद्ध पुलिस के स्तर से की गई कार्रवाइयों के बारे में भी ब्योरा मांगा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें