ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊश्रावस्ती में बारातियों से भरी कार खाईं में गिरी, दो मरे, पांच गंभीर

श्रावस्ती में बारातियों से भरी कार खाईं में गिरी, दो मरे, पांच गंभीर

बारातियों से भरी स्कार्पियो पलटी, दो मरे, पांच घायल दुर्घटना इकौना थाना क्षेत्र में ललितपुर गांव के पास हुआ भीषण हादसा टायर फटने से 40 फीट नीचे खाईं में गिरी गाड़ी इकौना(श्रावस्ती)। हिन्दुस्तान...

श्रावस्ती में बारातियों से भरी कार खाईं में गिरी, दो मरे, पांच गंभीर
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 11 Sep 2017 06:42 PM
ऐप पर पढ़ें

बारातियों से भरी स्कार्पियो पलटी, दो मरे, पांच घायल दुर्घटना इकौना थाना क्षेत्र में ललितपुर गांव के पास हुआ भीषण हादसा टायर फटने से 40 फीट नीचे खाईं में गिरी गाड़ी इकौना(श्रावस्ती)। हिन्दुस्तान संवाद बारातियों से भरी एक स्कार्पियो कार सोमवार शाम टायर फटने के बाद अनियंत्रित होकर 40 फुट गहरी खाईं में गिर गयी। इकौना थाना क्षेत्र में ललितपुर गांव के पास हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को इकौना से बहराइच ले जाया गया है। यह सभी लोग बहराइच में बारात में शामिल होने गये थे। इकौना थाने के लक्खीभारी निवासी लेदर के पुत्र पलटू की सोमवार को शादी थी। उसकी बारात बहराइच के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में स्थित बालापुर में गई थी। शाम करीब साढ़े तीन बजे बारात लौट रही थी। इकौना विशेश्वरगंज मार्ग पर बारातियों से भरी एक स्कार्पियो कार का अचानक टायर फट गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर करीब 40 फुट गहरी खाईं में गिर गयी। इस घटना में लक्खीभारी निवासी सबर पुत्र कोयले की मौके पर ही मौत हो गयी। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकाला गया। मजहरे पुत्र सिताब की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इकौना ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। वहीं राशिद पुत्र हियात अली, खुर्शीद पुत्र हैदर अली, आतिफ पुत्र नासिर, जगशेर अली पुत्र नायब अली और अश्फाक पुत्र सिताब का सीएचसी इकौना में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बहराइच ले जाया गया है। इन सभी घायलों की हालत गंभीर है। घटना से बारात की खुशियां मातम में बदल गयीं। परिजनों में कोहराम मचा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें