ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊनिर्माण के दौरान सुरक्षा इंतजामों पर बनी लघु फिल्म

निर्माण के दौरान सुरक्षा इंतजामों पर बनी लघु फिल्म

लोक निर्माण विभाग ने काम के दौरान कोरोना संक्रमण से कैसे बचाव करें इसके लिए एक लघु फिल्म का निर्माण कराया है। इस लघु फिल्म के माध्यम से निर्माण कार्य करा रहे इंजीनियरों और ठेकेदारों को जागरूक किया जा...

निर्माण के दौरान सुरक्षा इंतजामों पर बनी लघु फिल्म
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 21 Apr 2020 08:51 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य मुख्यालय। प्रमुख संवाददातालोक निर्माण विभाग ने काम के दौरान कोरोना संक्रमण से कैसे बचाव करें इसके लिए एक लघु फिल्म का निर्माण कराया है। इस लघु फिल्म के माध्यम से निर्माण कार्य करा रहे इंजीनियरों और ठेकेदारों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि वे कार्यस्थल पर बताए गए निर्देशों का पालन करा सकें। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम तथा राजकीय निर्माण निगम द्वारा केंद्र सरकार द्वारा तय गाइड लाइन के मुताबिक कार्य शुरू हुए हैं। इस लघु फिल्म के माध्यम से काम में लगे मजदूरों तथा अन्य कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव की पूरी जानकारी दी गई है। वीडियो लघु फिल्म ठेकेदारों और इंजीनियरों के स्मार्ट फोन पर भेजा जा रहा है। करीब पांच मिनट के इस फिल्म में काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, उपकरणों के सेनिटाइजेशन, मजदूरों के खाने-पीने का इंतजाम आदि कैसे किया जाए यह दिखाया गया है। फिल्म के माध्यम से यह संदेश भी दिया गया है कि कार्यस्थल के पास ही शेल्टर होम बनाकर मजदूरों के रहने का प्रबंध किया जाए। कार्यस्थल पर स्वास्थ्य परीक्षण, सुरक्षा किट का वितरण आदि के लिए क्या प्रबंध करने हैं यह दिखाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें