ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबाराबंकी, बांगरमऊ से सब्जियां ला रहे हैं दुकानदार

बाराबंकी, बांगरमऊ से सब्जियां ला रहे हैं दुकानदार

विशेष संवाददाता मुख्यालय। कोरोना के कहर में कोई महंगी सब्जी खा रहा है तो किसी को सीधे किसान की तोड़ी हुई सब्जियां मिल रही...

बाराबंकी, बांगरमऊ से सब्जियां ला रहे हैं दुकानदार
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 10 Apr 2020 02:48 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालयकोरोना के कहर में कोई महंगी सब्जी खा रहा है तो किसी को सीधे किसान की तोड़ी हुई सब्जियां मिल रही हैं। वहीं कुछ इलाके ऐसे हैं जहां हरी सब्जियां पहुंच ही नहीं रही हैं। सब्जियों के छोटे दुकानदार मिल कर बांगरमऊ, बाराबंकी, बछरावां तक से सब्जी ला रहे हैं क्योंकि लखनऊ में रोज बदलती व्यवस्थाओं में उन तक सूचना पहुंचाने का कोई तंत्र ही विकसित नहीं हुआ है। उन्हें पता ही नहीं कि लखनऊ में सब्जी कहां से लाई जाएं। वहीं कुछ ऐसे दुकानदार भी हैं जो संसाधनों के अभाव में घर बैठ गए हैं।गोमती नगर के विनम्र खण्ड तीन में सब्जी की दुकान लगाने वाले दिनेश बताते हैं कि हम नवीन गल्ला मण्डी जा रहे थे सब्जी लाने। दो दिन से जाने ही नहीं दिया जा रहा था। अभी रात में 4-5 लोग डाला कर बाराबंकी गये तो सब्जी लेकर आए हैं। वहीं मटियारी में ई-रिक्शा से सब्जी बेचने वाले राजेश गुप्ता भी परेशान हैं। दो दिन से पुलिस जाने नहीं दे रही। वे अपने इलाके में अकेले सब्जी बेचने वाले हैं। कहते हैं कि पास बन नहीं पाया। कैसे जाएं सब्जी खरीदने? बहुत परेशानी है। कैसे काम चलेगा।गोमती नगर विस्तार में सब्जी की दुकान चला रहे शैलेन्द्र भी बांगरमऊ से सब्जी खरीद कर लाए हैं। किसान से सीधे सब्जी लाए है। मदन गुप्ता भी दो दिन से हाथ पर हाथ धरे बैठे थे। किसी ने मदद की तो आज पास बन पाया। कहते हैं कि कल से सब्जी लाएंगे। नवीन गल्ला मण्डी दूर पड़ रही, परता नहीं बैठ रहा लेकिन परिवार का पेट तो पालना है। ये आ रही हैं दिक्कतें-कई किसान मिल कर दूर से सब्जियां ले आ रहे हैं लेकिन छोटे ठेले वालों को परेशानीइनके पास बनाने की कोई व्यवस्था नहीं।--इनके लिए सूचना तंत्र विकसित नहीं हो पाया, सही सूचनाएं समय से नहीं पहुंच रही-पूरे लखनऊ में केवल नवीन गल्ला मण्डी में सब्जी मिलने की है जानकारी-कई जगह ठेलों पर महंगी सब्जी बिकने की शिकायत लेकिन खुद उन्हें ज्यादा दामों में मिल रही सब्जियां

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें