‘..नज़रों में बस अमीरों की कोठियां रहीं, तभी तो कभी मील का पत्थर नहीं देखा...
Lucknow News - उत्तर प्रदेश विधानसभा में सपा नेता शिवपाल यादव ने सरकार पर शेरो-शायरी के जरिए व्यंग्य कसे। उन्होंने कहा कि अधिकारी और सरकार जनता को गुमराह कर रहे हैं। बजट के खर्च न होने पर सवाल उठाते हुए उन्होंने...

-शिवपाल ने शेरो- शायरी के जरिए सरकार पर चलाए बाण -2027 में अखिलेश यादव की सरकार बनेगी
लखनऊ, विशेष संवाददाता
उत्तर प्रदेश विधानसभा में सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने कहा कि अधिकारी सरकार को गुमराह कर रहे हैं और सरकार जनता व सदन को गुमराह कर रही है। उन्होंने शेरो-शायरी के जरिए सरकार पर खूब व्यंग्य बाण चलाए। उन्होंने बजट का पैसा खर्च न होने का सवाल उठाते हुए कहा...बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर, पंक्षी को छाया नहीं फल लागे अति दूर। कर्ज बढ़ाऊ ये बजट, बेकार है हुजूर। उन्होंने यह भी कहा कि 2027 में अखिलेश यादव की सरकार बनेगी।
सदन में बजट चर्चा पर शिरकत करते हुए शिवपाल ने कहा कि 5000 रुपये से 7000 रुपये महीने कमाने वाले मजदूरों पर भी जीएसीटी के जरिए टैक्स लगा दिया है। शिवपाल ने पलटवार करने के इरादे से वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा बजट के वक्त पढ़े गए शेर को दोहराया....जिस दिन से चला हूं मेरी मंजिल पर नजर है, आंखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा। इस पर सपा सदस्य बिना समझे मेजे थपथपाने लगे..इस पर शिवपाल ने सुरेश खन्ना के इस शेर के जवाब में जब अपना शेर पढ़ा, आंखों में बस अमीरों की कोठियां रही, तभी तो कभी मील का पत्थर नहीं देखा। सच सुनिए हुजूर खुशियां है बहुत दूर, अपने दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का कभी घर नहीं देखा। तब जाकर सपा सदस्यों को अहसास हुआ कि उन्होंने समय से पहले ही मेजे थपथपा दीं और वह बगलें झांकते दिखें। इस पर संसदीय कार्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने भी चुटकी भी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।