ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊआंबेडकर प्रतिमा तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई हो : शिवपाल

आंबेडकर प्रतिमा तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई हो : शिवपाल

राज्य मुख्यालय। विशेष संवाददाता। समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा है कि आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने वालों पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। समाजवाद पर प्रहार करने वाली सरकार...

आंबेडकर प्रतिमा तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई हो : शिवपाल
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 13 Apr 2018 07:53 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य मुख्यालय। विशेष संवाददातासमाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा है कि आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने वालों पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। समाजवाद पर प्रहार करने वाली सरकार आंबेडकर-विरोधी है। शिवपाल ने यह बात शुक्रवार को समाजवादी चिन्तक दीपक मिश्र द्वारा लिखित “लोहिया-आंबेडकर व समाजवाद“ की ई-संस्करण www.lohiaambedkar.in का विमोचन करते हुए कही। शिवपाल ने डॉ. भीम राव आंबेडकर व राममनोहर लोहिया को समानधर्मी व वैचारिक रूप से एकनिष्ठ बताया। कहा कि यदि बाबा साहब कुछ साल और रहते, उनका असामयिक निधन न हुआ होता तो वे एवं लोहिया एक मंच पर होते। तब देश का राजनीतिक परिदृश्य कुछ और होता। बाबा साहब और लोहिया की साझी विरासत पर नए सिरे से बहस छेड़ने की जरूरत है। समाजवादी चिन्तक, बौद्धिक व चिन्तन सभा के अध्यक्ष दीपक मिश्र ने कहा कि बाबा साहब साहब जिस शिद्दत के साथ भारत में जातिवाद से लड़े, उतनी ही प्रखर लड़ाई अमरीका में वर्णभेद से की, इसीलिए जॉन राबर्ट ने उन्हें “अश्वेतों के गौरव“ की संज्ञा दी थी। इस अवसर पर आयोजित परिचर्चा की अध्यक्षता बौद्धिक सभा के प्रदेश अध्यक्ष इतिहासविद् प्रो० पंकज कुमार व संचालन अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने किया। परिचर्चा में शिक्षक नेता व लुआक्टा के अध्यक्ष डा० मनोज पाण्डेय, अभय यादव, इंजीनियर अरविन्द यादव, सयुस के पूर्व सचिव धीरज गुप्ता, लालदेव यादव समेत कई समाजवादियों व बुद्धिजीवियों ने अपने विचार व्यक्त किए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें