ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊशिवपाल ने पीस पार्टी के साथ बनाया नया गठबंधन

शिवपाल ने पीस पार्टी के साथ बनाया नया गठबंधन

राज्य मुख्यालय। विशेष संवाददाता

शिवपाल ने पीस पार्टी के साथ बनाया नया गठबंधन
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 19 Mar 2019 02:33 PM
ऐप पर पढ़ें

कहा कि भाजपा को सत्ता से हटाने में कामयाब होंगे राज्य मुख्यालय। विशेष संवाददाताप्रगतिशील समाजवादी प्रगतिशील पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने पीस पार्टी व छोटे-छोटे दलों को साथ लेकर प्रोगेसिव डेमोक्रेटिक एलायंस बनाया है। उनका कहना है कि यह गठबंधन भाजपा को सत्ता से हटाने में कामयाब होगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ में भाजपा के खिलाफ एक मजबूत गठबंधन नहीं होने दिया। शिवपाल यादव व पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अयूब ने मंगलवार को नए गठबंधन का ऐलान किया। दावा किया कि अपना दल कृष्णा पटेल गुट ने इसे अपना समर्थन दिया है। शिवपाल ने संकेत दिए हैं कि अभी भी कांग्रेस से बातचीत चल रही है और बात नहीं बनी तो गठबंधन सभी 79 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगा। केवल मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव को समर्थन किया जाएगा। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सीट बंटवारे में कोई दिक्क्त नहीं आएगी। बीजेपी को हटाने के लिए यह गठबंधन हुआ है। हमने सपा और बसपा कांग्रेस से भी प्रयास किया था। भाजपा को हटाने के लिए हमारे साथ गठबंधन में कोई सेकुलर दल आ सकता है। सेक्युलर लोग हमारे साथ आएं और बीजेपी को हटाने में हमारा साथ दें। मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को टिकट देने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि हमने तो कभी नेताजी का आदेश नहीं टाला है। जैसा टिकट देने के संबंध में उनका आदेश होगा वैसा ही करूंगा।नए गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल राय भी मौजूद थे। इसके अलावा जम्मू कश्मीर की पार्टी पीडीपी के सचिव रहे सुरेंद्र सिंह भी अपना समर्थन दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें