शाइन सिटी निदेशकों पर एक और मुकदमा
Lucknow News - गोमतीनगर कोतवाली में शाइन सिटी के निदेशकों के खिलाफ एक और मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित आनन्द कुमार मिश्रा ने 2014 में चार प्लॉट के लिए 15 लाख रुपये का निवेश किया था, लेकिन रजिस्ट्री नहीं हुई। जांच में...

गोमतीनगर कोतवाली में शाइन सिटी निदेशकों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ। पीड़ित ने चार प्लॉट खरीदने के लिए करीब 15 लाख रुपये दिए थे। कानपुर कल्याणपुर निवासी आनन्द कुमार मिश्रा ने वर्ष 2014 में रिश्तेदार संग शाइन सिटी निदेशक राशिद नसीम की स्कीम में निवेश किया था। गोमतीनगर आर स्क्वायर स्थित शाइन सिटी के दफ्तर पहुंचने पर आनन्द को मोहनलालगंज में शाइन वैली प्रोजेक्ट के बारे में बताया गया। आनन्द ने रिश्तेदार आदर्श के साथ मिल कर चार प्लॉट बुक करते हुए करीब 15 लाख रुपये टुकड़ों में दिए। फिर भी प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं की गई। अक्तूबर 2020 में आनन्द को पता चला कि राशिद नसीम धोखाधड़ी में शामिल है। सच्चाई सामने आने पर पीड़ित ने न्यायालय में अर्जी दायर की थी। जहां से मिले आदेश पर गोमतीनगर कोतवाली में राशिद नसीम, आसिफ नसीम, हिमांशु, प्रीति सिंह, गुरुनाम सिंह, कमल कुमार बलेचा व कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।