ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊगोण्डा में शिक्षामित्र ने तोड़ा दम

गोण्डा में शिक्षामित्र ने तोड़ा दम

दुखद

गोण्डा में शिक्षामित्र ने तोड़ा दम
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 16 Jul 2018 09:53 PM
ऐप पर पढ़ें

गोण्डा में शिक्षामित्र ने तोड़ा दम

दुखद

नौकरी जाने के बाद तनाव के चलते बीमारियों से घिर गया था आनंदसमायोजित शिक्षामित्र निराशा और आर्थिक तंगी की जिंदगी बिता रहे हैं। ऐसे ही एक शिक्षामित्र खरगूपुर के रमनगरा निवासी समायोजित शिक्षामित्र 40 वर्षीय आनंद प्रकाश का सोमवार को निधन हो गया। शिक्षक के तौर पर समायोजन रद्द होने के बाद भी शिक्षामित्रों को मूल स्कूलों में न भेजे जाने का सवाल गूंज रहा है।

सैकड़ों शिक्षामित्र हैं परेशान, नही हो रही सुनवाई : समायोजन रद्द होने और मानदेय पर कार्य लेने से शिक्षामित्रों के सामने बड़ा संकट है। सैकड़ों शिक्षामित्र हैं जिन्हे दस हजार रुपए महीने में 70 से सौ किमी तक का सफर करना पड़ रहा है। उनकी सुनवायी नहीं हो रही है। बताया जा रहा है कि जिन स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त किया गया था, वहां सिर्फ शिक्षामित्र के रुप में कार्य क्यों लिया जा रहा है। फिर भी मूल स्कूल में भेजने की कार्रवाई नहीं की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें