ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊशिया वक्फ बोर्ड ने प्राथमिक मदरसों की किराएदारी निरस्त की

शिया वक्फ बोर्ड ने प्राथमिक मदरसों की किराएदारी निरस्त की

विशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय। उत्तर प्रदेश शिया सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड ने राज्य के ऐसे सभी प्राइमरी मदरसों की किराएदारी तत्ल प्रभाव से निरस्त कर दी है जो स्कूल के समय यानि सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे...

शिया वक्फ बोर्ड ने  प्राथमिक मदरसों की किराएदारी निरस्त की
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 20 Jul 2019 08:14 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय। उत्तर प्रदेश शिया सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड ने स्कूल के वक्त चलने वाले प्राइमरी मदरसों की किराएदारी तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी है। बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी का कहना है कि इन मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूलों में जाकर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए जहां तक धार्मिक शिक्षा का सवाल है तो यह बच्चे अपने घर या किसी अन्य जगह पर धार्मिक शिक्षा ले सकते हैं। वसीम रिजवी ने आदेश दिये हैं कि तत्काल प्रभाव से बोर्ड के निर्णय का अनुपालन सुनिश्चत करवाएं और जो भी मुतवल्ली, प्रबंध कमेटी, प्रशासक, बोर्ड के इस निर्णय का पालन नहीं करवाएगा उसके खिलाफ शिया वक्फ बोर्ड अधिनियम की धारा-64 के तहत बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी। उधर, मदरसा शिक्षकों के संगठन आल इण्डिया मदारिसे अरबिया टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव वहीदुल्लाह खान शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी के इस फैसले को गलत करार दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें