ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊराज्य मंत्री मोहसिन रजा परिवार समेत 22 जून को शिया वक्फ बोर्ड कार्यालय में तलब

राज्य मंत्री मोहसिन रजा परिवार समेत 22 जून को शिया वक्फ बोर्ड कार्यालय में तलब

विशेष संवाददाता- राज्य मुख्यालयउत्तर प्रदेश शिया सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड ने राज्य के वक्फ एवं हज मामलों के राज्य मंत्री मोहसिन रजा को तलब किया है। उनके साथ ही उनकी पत्नी, भाई और मां को भी तलब किया गया...

राज्य मंत्री मोहसिन रजा परिवार समेत 22 जून को शिया वक्फ बोर्ड कार्यालय में तलब
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 13 Jun 2017 10:51 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष संवाददाता- राज्य मुख्यालयउत्तर प्रदेश शिया सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड ने राज्य के वक्फ एवं हज मामलों के राज्य मंत्री मोहसिन रजा को तलब किया है। उनके साथ ही उनकी पत्नी, भाई और मां को भी तलब किया गया है। इन सबको 22 जून को लखनऊ में इंदिरा भवन स्थित शिया वक्फ बोर्ड के कार्यालय में पेश होकर नियमों के खिलाफ वक्फ सम्पत्ति बेचने और खरीदने से जुड़े सवालों के जवाब देने होंगे। इन सभी पर उन्नाव के सफीपुर में वक्फ सम्पत्ति बेचने और लखनऊ के हुसैनाबाद इलाके में वक्फ मोती मस्जिद की जमीनों को खरीद कर मकान बनवाने के आरोप हैं। बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हुसैनाबाद स्थित वक्फ मोती मस्जिद की जमीन को गैर कानूनी ढंग से खरीदे जाने के मामले में इससे पूर्व समाजवादी पार्टी के एमएलसी बुक्कल नवाब के खिलाफ भी कार्रवाई की जा चुकी है।श्री रिजवी ने बताया कि बोर्ड के पास मोहसिन रजा और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ वक्फ सम्पत्ति बेचने और खरीदने के कई आरोप हैं। इन आरोपों के समर्थन में पुख्ता साक्ष्य भी हैं। बोर्ड ऐसे आरोपियों पर कोई भी कार्रवाई करने से पहले उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका भी देता है। इसी सिलसिले में मोहसिन रजा और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को 22 जून को तलब किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें