ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊशकुन्तला मिश्रा विवि का आज से नया शैक्षिक सत्र शुरू

शकुन्तला मिश्रा विवि का आज से नया शैक्षिक सत्र शुरू

-पहले दिन लगी कक्षाओं में सिलेबस के बारे दी गई जानकारी, विभिन्न कोर्सो में दाखिले की भी हुई कांउसिलिंगलखनऊ। निज संवाददाताडॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का नया शैक्षिक सत्र...

शकुन्तला मिश्रा विवि का आज से नया शैक्षिक सत्र शुरू
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 17 Jul 2017 07:04 PM
ऐप पर पढ़ें

-पहले दिन लगी कक्षाओं में सिलेबस के बारे दी गई जानकारी, विभिन्न कोर्सो में दाखिले की भी हुई कांउसिलिंगलखनऊ। निज संवाददाताडॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का नया शैक्षिक सत्र सोमवार को प्रारम्भ हो गया। पहले दिन जहां कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति रहीं, वहीं दाखिले के फार्म और फीस जमा करने के काउंटरों पर खासी संख्या विद्यार्थियों की रही। साथ ही सामान्य विद्यार्थियों ने क्लास तक जाने में दिव्यांग विद्यार्थी को मदद की। दूसरी ओर विभिन्न कोर्सो के प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए काउंसिलिंग भी हुई। शैक्षिक सत्र के पहले दिन विद्यार्थियो के स्वागत के लिए परिसर सुबह से ही तैयार था। अपनी-अपनी क्लास के समय के अनुसार विद्यार्थी आ रहे थे, जबकि दिव्यांग विद्यार्थी व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल्स एवं छड़ी के सहारे अपनी क्लास में पहुंचे। हालांकि विवि प्रशासन की ओर से दिव्यांग विद्यार्थियों की मदद के लिए चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी तैनात किए गए थे। वहीं प्राक्टर प्रो. राजीव नयन पांडे ने प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्य के साथ परिसर का निरीक्षण किया। पहले दिन विभिन्न पाठ्यक्रमों के तृतीय, पंचम एवं सातवें सेमेस्टर लगी कक्षाओं में शिक्षकों ने विद्याथियों को उनके सिलेबस की जानकारी दी। साथ ही रैंगिंग को लेकर विशेष हिदायद दी। जिन पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर में दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो गई है। उनकी भी कक्षाएं लगी। उन्हें परिसर के अनुशासन को लेकर बनाए गए विवि के नियमों की जानकारी दी गई। क्लास छूटने के बाद कोई दाखिले के फार्म जमा करने की अन्तिम तिथि तो कोई छात्रावास आवंटन के नए नियमों के बारे में पता करने के लिए सम्बन्धित काउंटर पर लाइन में लगा हुआ था।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. निशीथ राय ने पहले दिन सभी विभागाध्यक्षों और संकायाध्यक्षों के साथ बैठक कर परीक्षा परिणामों और नए दाखिले की स्थिति के बारे में जानकारी ली। साथ ही क्लास के टाइमटेबुल के बारे में चर्चा की। उन्होंने सभी शिक्षकों से समय से क्लास लेने का निर्देश दिया। कुलपति प्रो. राय ने बताया कि सभी परीक्षा परिणाम जारी हो चुके हैं। जल्द ही स्नातक के प्रथम सेमेस्टर में दाखिले का काम शुरू हो जाएगा। पीजी और बीएड सहित अन्य कोर्सो में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। कई कोर्सो में दाखिले पूरे हो गए हैं।------------------------------------------------------------------------------बीटेक की 50 फीसदी सीटें फुलविवि के प्रवक्ता प्रो. एपी तिवारी ने बताया कि बीटेक में विश्वविद्यालय द्वारा भरी जाने वाली 50 फीसदी सीटें फुल हो गई हैं। बाकी 50 फीसदी सीटें एकेटीयू द्वारा आवंटित अभ्यर्थियों के जरिए 26 से 29 जुलाई भरी जाएंगी। ---------------------------------------------------------------------------------इन कोर्सों में दाखिले पूरेविवि में दाखिले का काम चल रहा है। अब तक बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट, मास्टर ऑफ विजुअल आर्ट, एम.एड. विशेष शिक्षा (एचआई, वीआई एवं एमआर), बैचलर ऑफ ऑडियोलॉजी एण्ड स्पीच लैंग्वेज पैथालॉजी, बैचलर ऑफ प्रॉस्थोटिक्स एवं आर्थोटिक्स, प्री डिग्री सर्टीफिकेट कोर्स फॉर डेफ स्टूडेन्ट्स में दाखिले पूरे हो गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें